जेल से कोई कैसे हत्या करवा सकता है गांव वालों की नजर में बिश्नोई बेकसूर
जेल से कोई कैसे हत्या करवा सकता है गांव वालों की नजर में बिश्नोई बेकसूर
Ground Report From Lawrence Bishnoi Village: हंस राज नाम के व्यक्ति का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई अपने धर्म और राष्ट्रीय की लड़ाई लड़ता है. उसका नाम पूरे विश्व में है. उसने बताया कि आज हर कोई उसे एक ख़तरनाक अपराधी मानता है लेकिन वह ऐसा नहीं है.
नई दिल्ली: लॉरेंस बिश्नोई एक ऐसा नाम है जो इन दिनों सुर्खियों में है. सलमान खान को जान से मारने की धमकी से लेकर बाबा सिद्दकी मर्डर केस तक में लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग का नाम आया. स्टूडेंट से गैंगस्टर तक के लॉरेंस बिश्नोई के सफर को जानने के लिए NEWS 18 गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गांव दुतारावाली पहुंचा. हालांकि उसके गांव के लोग गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अपराधी नहीं मानते हैं.
NEWS 18 की टीम पंजाब के जिला फाजिल्का के गांव दुतारावाली में पहुंची. हाईवे से गुजरते हुए गांव की गलियों तक का सफ़र NEWS 18 ने तय किया और उन गलियों में पहुंची जिन गलियों में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बचपन बीता था. गांव में दाखिल होते ही वह खेल का मैदान दिखाई दिया. जिस मैदान में गैंगस्टर लॉरेंस खेलता था. जिसके बाद आगे बढ़े और गांवों की चौपाल पर पहुंचें. जहां गांव के लोग अपना समय बीता रहे थे.
पढ़ें- यूपी का वो कौन विधायक, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर है, दिल्ली से अरेस्ट शूटरों का खुलासा
बिश्नोई के परिवार पास कितनी जमीन?
ग्रामीणों ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई का बचपन इन्हीं गांवों की गलियों में गुजरा था. लॉरेंस एक अच्छा लड़का था. जब वह स्कूल की पढ़ाई करता था तो तब उसे देखा था. गांवों के किसी भी व्यक्ति से अगर बात करोगे तो उसका यहीं जवाब होंगा. उन्होंने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई का परिवार एक अच्छा परिवार है. बच्चों को खेलों के प्रति लॉरेंस बिश्नोई जोड़ता था किसी प्रकार का कोई नशा नहीं करता.
‘लगाए जा रहे हैं झूठे इल्जाम’
उन्होंने बताया कि धर्म और अपने समाज के लिए वह काम करता था. जेल में बैठकर पुलिस की निगरानी में कोई किसी के कैसे हत्या करवा सकता है. लॉरेंस का परिवार खेती बड़ी से जुड़ा है और खानदानी परिवार है. उसके परिवार के पास 100 एकड़ से अधिक जमीन है और शरीफ परिवार से सबंधित है. ग्रामीणों का कहना है कि वह लॉरेंस बिश्नोई को गैंगस्टर नहीं मानते. उसपर झूठे इल्ज़ाम लगाए जा रहे हैं.
हंस राज नाम के व्यक्ति का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई अपने धर्म और राष्ट्रीय की लड़ाई लड़ता है. उसका नाम पूरे विश्व में है. उसने बताया कि आज हर कोई उसे एक ख़तरनाक अपराधी मानता है लेकिन वह ऐसा नहीं है. उसने कहा कि आज बोला जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई का पिता पुलिस में था और उसने पैसा खाया. लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है. क्योंकि उसके परिवार में कोई भी पुलिस में नहीं है.
‘लॉरेंस बिश्नोई का कोई कसूर नहीं’
आज कुछ लोग लॉरेंस बिश्नोई को मरवाने के लिए करोड़ों रूपए की पैसों की पेशकश कर रहे है. लेकिन लॉरेंस बिश्नोई का कोई कसूर नहीं है. फिर भी कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं. उसने कहा कि वह उन लोगों को कहना चाहते है कि वह उन्हें करोड़ों रूपए दे देंगे वह गांव में ही आ जाए. लॉरेंस बिश्नोई एक अच्छा लड़का है. पुलिस की हिरासत में रहकर क्राइम कैसे हो सकता है.
Tags: Gangster Lawrence Vishnoi, Lawrence BishnoiFIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 14:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed