55-70 Kmph रफ्तार की हवाएं तूफान सनयार का कहर पंजाब से दिल्ली तक ठंड का कहर
55-70 Kmph रफ्तार की हवाएं तूफान सनयार का कहर पंजाब से दिल्ली तक ठंड का कहर
चक्रवात सेन्यार लेटेस्ट अपडेट: तूफान सेन्यार का असर दक्षिणी भारत में देखने को मिल रहा है. 40–50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. तमिलनाडु में 01 दिसंबर तक भारी बारिश की संभावना भी है. हालांकि, मौसम विभाग ने इस चक्रवाती तूफान को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. इधर, केरल और माहे में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेंगी. उत्तर भारत में मौसम का पारा गिरना शुरू हो चुका है. पंजाब में ठंड का कहर जारी है, दिल्ली में पारा सिंगल डिजीट में पहुंच गया है, यानी दिल्ली और-एनसीआर में पारा 10 डिग्री के नीचे लुढ़क गया है.