ग्रेटर नोएडा में बसने जा रहा है नया आगरा इन 27 गांवों की जाएगी जमीन

New Agra in Greater Noida: यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से नए आगरा की सबसे खास बात यह होगी कि यहां पर प्रदूषण मुक्त फैक्ट्री और कंपनी लगेंगी. यहां पर कोई भी ऐसी कंपनी और फैक्ट्री नहीं होगी जो प्रदूषण पैदा करती हो.....

ग्रेटर नोएडा में बसने जा रहा है नया आगरा इन 27 गांवों की जाएगी जमीन
धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने बड़ा फैसला लिया है. यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने फ़ोन लाइन पर लोकल 18 से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि आगरा के पास नया आगरा शहर बसाए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. उन्होंने आगे बताया कि नए शहर की नींव डालने के लिए ब्लूप्रिंट बनाने का काम भी तेजी से शुरू कर दिया गया है. नए शहर को आधुनिक और तमाम सुविधाओं से लैस किया जाएगा. इसके लिए आगरा जिले के 27 गांव की जमीन ख़रीदी जाएंगी. इन्हीं जमीनों पर नया शहर बसाया जाएगा. यह पूरी तरह औद्योगिक टाउनशिप की तरह होगी. इन गांव से जमीन खरीदेगा यमुना अथॉरिटी सबसे पहले नाहरा, रूपाहुंडा, जराऊ, ऊंचा चढ़ौली, हसनपुर अरेला, बहरामपुर, घरारा, अगवरखास, नगला, नवलपुर, ऊंचा, सेमरा, परिहार, चोकड़ा, खड़कपुर, वामन, खड़िया, पेसाई आदि गांव की जमीन यमुना अथॉरिटी खरीदेगी और इस खरीदी गई जमीन में नया आगरा शहर बसाया जाएगा. इतने हेक्टेयर जमीन पर बसाया जाएगा नया आगरा यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने आगे बताया कि पहले चरण में गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर को विकसित किया जाना तय किया गया है. इसको लेकर वहां पर कई योजनाओं पर काम भी किया जा रहा है. दूसरे चरण की बात की जाए तो मथुरा और अलीगढ़ को विकास के रास्ते पर ले जाने और गति देने के लिए यमुना अथॉरिटी काम शुरू करेगा. तीसरे चरण में आगरा को डेवलप किया जाना तय किया गया है. नए आगरा में होगा अनोखा और गजब माहौल यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से जो नया आगरा बसाने की तैयारी की जा रही है उसके बारे में कहा जा रहा है कि यहां सब अनोखा और गजब होगा. इसमें करीब 10,500 हेक्टेयर जमीन प्राधिकरण की तरफ से ख़रीदी जाएगी. नया आगरा बसाने की तैयारी को लेकर प्राधिकरण की तरफ से मास्टर प्लान तैयार करने के लिए नेशनल कंपनी स्काई ग्रुप को जिम्मेदारी भी दे दी गई है और 6 महीने के अंदर इसका ब्लूप्रिंट तैयार करने के भी प्राधिकरण की तरफ से निर्देश दिए गए हैं. नए आगरा में होगा यह खास यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से नए आगरा की सबसे खास बात यह होगी कि यहां पर प्रदूषण मुक्त फैक्ट्री और कंपनी लगेंगी. यहां पर कोई भी ऐसी कंपनी और फैक्ट्री नहीं होगी जो प्रदूषण पैदा करती हो. इसके अलावा हेरिटेज को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 18:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed