हवाईजहाज के टिकट की तरह बुक करें अपना मनपसंद फ्लैट स्कीम जानकर चौंक जाएंगे आप
हवाईजहाज के टिकट की तरह बुक करें अपना मनपसंद फ्लैट स्कीम जानकर चौंक जाएंगे आप
यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि इस बार फ्लैट बुक करना हवाई जहाज के टिकट बुक करने जैसा ही होगा क्योंकि घर खरीदार ऑनलाइन बुकिंग की दौरान लोकेशन क्षेत्र पर मंजिल संख्या और फ्लैट संख्या अपने आप से चुन सकेंगे.
ग्रेटर नोएडा. अगर आप भी ग्रेटर नोएडा में रहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि अब आप अपना मनपसंद फ्लैट फोन से ही बुक कर सकते हैं. इस महीने यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से कई नई परियोजनाओं पर मोहर लगने के बाद अब धरातल पर उतारने की कोशिश शुरू कर दी गई. जिन लोगों ने नोएडा एयरपोर्ट के पास घर लेने का सपना देखा है, उन सपनों को पूरा करने का समय अब आ गया है क्योंकि आप अपना मनपसंद फ्लैट खरीदने के लिए आपको अलग-अलग तरीके के विकल्प मिलेंगे.
यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि इस बार फ्लैट बुक करना हवाई जहाज के टिकट बुक करने जैसा ही होगा क्योंकि घर खरीदार ऑनलाइन बुकिंग की दौरान लोकेशन क्षेत्र पर मंजिल संख्या और फ्लैट संख्या अपने आप से चुन सकेंगे. बुकिंग करने से पहले शुरुआत में जो बुकिंग का शुल्क होगा, उसे खरीदारों को जमा करना होगा. बाकी राशि चरणबद्ध तरीके से देनी होगी.
पूरी रकम जमा करने के बाद ही मिलेगा फ्लैट पर कब्जा
आगे उन्होंने बताया कि हम खरीदारों के लिए एक अच्छी स्कीम लेकर आए हैं. जो भी खरीदार अपना मनपसंद फ्लैट खरीदना चाहता है, उसके लिए यह अच्छा मौका होगा लेकिन जब खरीदार अपनी पूरी राशि चुका देगा, उसके बाद ही खरीदार को फ्लैट पर कब्जा मिलेगा. इससे प्रक्रिया में और निर्माण कार्य के आवंटन में पूरी पारदर्शिता रहेगी. इन परियोजनाओं के जरिए शहर में अवैध कॉलोनी के निर्माण पर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है. कम आय वर्ग के लोगों को भी उनकी समर्थ के मुताबिक आवास उपलब्ध करवाया जाएगा. आपको बता दें कि यमुना विकास प्राधिकरण जून महीने में 8 स्पेशल योजनाएं लेकर आ रहा है. इसमें हजारों लोगों का सपना पूरा होगा और उन्हें घर दिया जाएगा.
Tags: Greater Noida Authority, Jewar airport, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 16:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed