यहां तीन प्लॉट की नीलामी से प्राधिकरण को मिले 521 करोड़ जानें रिजर्व कीमत
यहां तीन प्लॉट की नीलामी से प्राधिकरण को मिले 521 करोड़ जानें रिजर्व कीमत
Greater Noida Plots: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से जिन प्लाटों को नीलामी में शामिल किया था उनमें सबसे बड़ा प्लॉट 30 हजार 470 वर्ग मीटर का था. यह प्लॉट सबसे बड़ा प्लॉट था और सबसे महंगे रेट पर बिका...
रिपोर्ट- धीरेंद्र कुमार शुक्ला
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 521 करोड रुपए मिले हैं. ये रुपए तीन हाउसिंग प्लॉट की नीलामी के हैं. जानकारी के अनुसार आपको बता दें ग्रुप हाउसिंग के तीन प्लॉट की नीलामी 521 करोड़ रुपए में हुई है जबकि इसकी धनराशि प्लॉट के रिजर्व प्राइस से दोगुनी है. वहीं अगर तीनों प्लॉट के रिजर्व प्राइस की बात करें तो 262 करोड रुपए निर्धारित की गई थी लेकिन, नीलामी के समय ऊंची कीमतें लगने के बाद तीनों प्लॉट 521 करोड रुपए में बिके. इन प्लॉट के दुगनी रेट पर बिकने के बाद अब रियल एस्टेट बाजार को काफी बढ़ावा मिलेगा.
कितने में बिके तीनों प्लॉट
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से जिन प्लाटों को नीलामी में शामिल किया था उनमें सबसे बड़ा प्लॉट 30 हजार 470 वर्ग मीटर का था. यह प्लॉट सबसे बड़ा प्लॉट था और सबसे महंगे रेट पर बिका. यानी की जो प्राधिकरण की तरफ से प्राइज निर्धारित की गई थी वो 187 करोड रुपए थी लेकिन, इस प्लॉट में एल्डको इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रॉपर्टी लिमिटेड ने सबसे ऊंची बोली लगाई और इसे 286 करोड़ रुपए में खरीद लिया.
दूसरा प्लॉट 16276 वर्ग मीटर का था इसका प्राधिकरण की तरफ से निर्धारित प्राइस 91 करोड रुपए था. इसके लिए सबसे ऊंची बोली प्रसू इंफ्रा बिल्ड और दिव्यांश इंफ्राहाइट ने संयुक्त होकर लगाई और इसे 154 करोड रुपए में अपना बना लिया. तीसरा प्लॉट 3999 वर्ग मीटर का था जो इस नीलामी में शामिल सबसे छोटे प्लाटों में शामिल था. इस प्लॉट के लिए पूर्वांचल प्रोजेक्ट ने 79.65 करोड रुपए की बोली लगाई. जबकि इसका रिजर्व प्राइस मात्रा 23.97 करोड रुपए निर्धारित किया गया था.
एल्डेको इंफ्रास्ट्रक्चर ने खरीदा था 20,000 वर्ग मीटर का प्लॉट
एल्डेको इंफ्रास्ट्रक्चर भी एनसीआर में तेजी के साथ ग्रुप हाउसिंग के प्लॉट खरीद रहा है. हाल ही में कंपनी की तरफ से यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बिल्कुल करीब 96.86 करोड रुपए में 20,000 वर्ग मीटर का प्लॉट खरीदा था. इसके अलावा गुरुग्राम के सेक्टर 80 और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी कई प्लॉट खरीदे हुए है.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 16:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed