गैस इंडिया एक्सपो की बैठक संपन्न बदल सकती है आपके रसोई में मौजूद गैस का रूप
गैस इंडिया एक्सपो की बैठक संपन्न बदल सकती है आपके रसोई में मौजूद गैस का रूप
Noida News: भारत में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में ऊर्जा की मांग भी तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसे में इस क्षेत्र को बढ़ाने के लिए गैस इंडिया एक्सपो 2024 ने अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन का ग्रेटर नोएडा में उद्घाटन किया. यह एग्जीबिशन 4 से 6 जुलाई तक आम जनता के लिए चल रही है.
सुमित राजपूत/नोएडा: भारत में तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के बीच ऊर्जा की भी मांग तेजी से बढ़ रही है. देश पहले से ही दुनिया में ऊर्जा का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है. इस क्षेत्र को तेजी से बढ़ाने के लिए गैस इंडिया एक्सपो 2024 ने अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन का इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर, ग्रेटर नोएडा में उद्घाटन किया.
यह एग्जीबिशन 4 से 6 जुलाई तक इंडिया एक्सपो मार्ट में आम जनता के लिए चल रही है. यह वैश्विक गैस और उससे जुड़े उद्योग संबद्ध उद्योग से नई तकनीकों, उत्पादों और सेवाओं को दिखाने के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय मेला का मंच है. यह गैस के क्षेत्र वाले प्रमुख खरीदारों और विक्रेताओं से मिलने और बात करने का अनुभव साझा करेगा. जहां आप इस प्रदर्शनी का आनंद उठा सकते हैं.
2030 तक दोगुनी बीसीएम पंहुचने की उम्मीद
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के गैस कार्यकारी डायरेक्टर संदीप जैन और इंडियन एग्जीबिशन सर्विस के डायरेक्टर स्वदेश कुमार ने किया. इस प्रदर्शनी में 7000 विजीटर्स ने दौरा किया है. इसमें नेशनल और इंटरनेशनल 150 से ज्यादा प्रदर्शक शामिल हैं.
आपको बता दें कि भारत की गैस की मांग 2030 तक लगभग दोगुनी होकर 115 बीसीएम तक पहुंचने की उम्मीद है. 2050 तक देश में गैस की मांग बढ़कर 170 बीसीएम होने की उम्मीद है. भारत में प्राकृतिक गैस की खपत 12.2 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़कर 2030 तक 550 एमसीएमपीडी तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है.
बढ़ती मांग को लेकर भारत सरकार ने की नई तैयारियां
वहीं, डायरेक्टर स्वदेश ने बताया कि जो 2021 में 174 एमसीएमपीडी है. जबकि अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) के अनुसार भारत में प्राकृतिक गैस की खपत 25 बीसीएम तक बढ़ने की उम्मीद है, जो 2024 तक 9 प्रतिशत की औसत वार्षिक वृद्धि दर्ज करेगी. भारत के औद्योगिक गैस बाजार का अगले वर्षों में 2026 तक तेजी से विस्तार होने का अनुमान है.
इसके अलावा भारत सरकार ने भारत में तेल और गैस की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कई नीतियां शुरू की हैं. इसमें प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम उत्पादों और रिफाइनरियों सहित इस क्षेत्र के कई क्षेत्रों में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति दी है.
प्रदर्शनी से गैस उद्योग को मिलेगी मजबूती
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गैस इंडिया एक्सपो 2024 के इस संस्करण से विक्रेताओं को प्रदर्शन करने और खरीदारों को नए उत्पादों, समाधानों और प्रौद्योगिकियों, उपकरणों की आपूर्ति करने प्राकृतिक और औद्योगिक गैस, एलएनजी, पीएनजी, हाइड्रोजन संबंधित उद्योगों में संपूर्ण ऊर्जा के साथ संबंध बनाने का अवसर और इससे गैस उद्योग मजबूती मिलने की उम्मीद है.
Tags: Greater Noida Latest News, Greater noida news, Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 09:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed