सरकारें गिरा करती हैंनई सरकार बनने से पहले अखिलेश यादव का बड़ा बयान

सरकारें गिरा करती हैंनई सरकार बनने से पहले अखिलेश यादव का बड़ा बयान
बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने जा रहा है. सरकार बनाने से पहले एनडीए और इंडिया गठबंधन के तमाम नेता दिल्ली में जुटे हुए हैं. जोड़-तोड़ की राजनीति जारी है. इन चुनावों में एनडीए को 292 और इंडिया गठबंधन के खाते में 232 सीट आई हैं. बीजेपी के पास बहुमत के 272 के आंकड़े से ज्यादा सीट तो हैं, लेकिन गठबंधन में शामिल पार्टियां अब बीजेपी के साथ मोल-भाव में लगी हुई हैं. अपनी शर्त मनवाने में लगी हुई हैं. इस बीच इंडिया गठबंधन में कांग्रेस के बाद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक बड़ा बयान दिया है. दिल्ली में पत्रकारों ने अखिलेश यादव से सरकार बनाने को लेकर सवाल किया. इस पर उन्होंने कहा सवाल सरकार बनने का और न बनने का है तो सरकारें बना करती हैं और सरकारें गिरा करती हैं. अखिलेख यादव ने कहा कि सरकार में बहुमत न हो तो बहुत लोगों को खुश कर बनाई जाती है. मुझे लगता है जो खुश करने के लिए कदम चल रहे हैं, खुश करने के लिए फैसले हो रहे हैं, सब गिनती का सवाल होता है. सरकारें जब खुश करके बनाई जाती हैं, ऐसे में कोई और खुश कर देते हैं तो लोग उधर चले जाते हैं. मुझे खुशी है जनता ने जो फैसला लिया है उससे संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र मजबूत होगा. अखिलेश के इस बयान ने दिल्ली की सियासी हलचल को एक नया मोड़ दे दिया है. राजनीतिक गलियारे में इस बयान के अलग-अलग अर्थ निकाले जा रहे हैं. एक बड़े नेता ने संकेत दिए कि इंडिया गठबंधन एनडीए सरकार के गठन का इंतजार कर रहा है. केंद्र में नई सरकार के सत्तानशीन होने के बाद इंडिया गठबंधन चौंकाने वाले कदम उठा सकता है. इससे नरेंद्र मोदी सरकार अस्थिर हो सकती है. उधर, अखिलेश यादव ने अयोध्या में बीजेपी को मिली करारी हार पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. सपा मुखिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आप किसी पुण्य काम के लिए गरीबों को उजाड़ रहे हैं. इसी के खिलाफ अयोध्या के लोगों ने भाजपा के खिलाफ वोट किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने मुद्दों पर वोट दिया और जनता के मुद्दों पर चुनाव हुआ. जनता ने अपने मुद्दों पर मतदान किया. बीजेपी की बड़ी हार यूपी में हुई है. अखिलेश यादव ने अयोध्या में सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को मिली जीत पर कहा, “अयोध्या की जनता का मैं धन्यवाद करता हूं. अयोध्या की जनता का दुख-दर्द आपने समय-समय पर देखा होगा. उन्हें उम्मीद थी कि जमीन का उचित मुआवजा मिलेगा, नहीं मिला. उनके साथ अन्याय किया गया, उनकी जमीन बाजार मूल्य के बराबर नहीं ली गई, आपने उन पर झूठे मुकदमे लगाकर उनकी जमीन जबरन छीन ली. कितने व्यापारी को नुकसान पहुंचाया. कई लोग वहां पर 100-100 साल से रह रहे थे. आप किसी पुण्य काम के लिए गरीबों को उजाड़ रहे हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि अयोध्या और आसपास के इलाकों के लोगों ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया.” लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा अयोध्या सीट की हो रही है. हर कोई हैरान है कि राम मंदिर बनने के बावजूद आखिर भारतीय जनता पार्टी इस सीट से कैसे हारी. अयोध्या से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने भाजपा के दो बार के सांसद लल्लू सिंह को 54,567 वोटों से हराया है. भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को 4 लाख 99 हजार 722 वोट प्राप्त हुए. (इनपुट आईएएनएस से) Tags: Akhilesh yadav, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Modi government, Samajwadi partyFIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 15:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed