बदले-बदले से अंदाज पीएम मोदी को बधाई दे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो बोले ये
बदले-बदले से अंदाज पीएम मोदी को बधाई दे कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो बोले ये
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाइंयों का तांता लग गया है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पीएम को जीत की मुबारकबाद देते हुए कहा...
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाइंयों का तांता लग गया है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पीएम को जीत की मुबारकबाद देते हुए कहा- भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी चुनावी जीत पर बधाई. कनाडा हमारे देश के लोगों के बीच मानवाधिकारों, विविधता और कानून के शासन पर आधारित संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए उनकी सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार है.
पीएम जस्टिन ट्रूडो की बधाई ऐसे समय पर आई है जब दोनों देशों के बीच संबंध कुछ खटास लिए हो रखे हैं. खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में पिछले साल से ही दोनों देशों के बीच विवाद का माहौल है. पिछले साल सितंबर में जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय एजेंसियों पर निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगा दिया था जिन्हें भारत ने ट्रूडो के आरोपों को ‘बेतुका’ और ‘प्रेरित’ बताया था.
हालांकि इसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री की मौजूदगी वाले एक कार्यक्रम में वहां खालिस्तान के समर्थन में नारे लगा गए थे. उस वक्त कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो खुद भी लोगों को संबोधित कर रहे थे. भारत ने इस पर आपत्ति जताई थी और कहा था कि इस तरह की घटना एक बार फिर कनाडा में अलगाववाद, उग्रवाद, हिंसा को दिए गए पॉलेटिकल स्पेस को दिखाती है.
Tags: Justin Trudeau, Khalistani terrorist, Loksabha Election 2024, Pm modi news, World newsFIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 14:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed