रेलवे ने जनवरी में 4 ट्रेनों को कर किया रद्द और 9 का बदल दिया रूट देखें सूची
रेलवे ने जनवरी में 4 ट्रेनों को कर किया रद्द और 9 का बदल दिया रूट देखें सूची
Railway News : रेलवे ने अगले साल के पहले महीने यानी जनवरी में राजस्थान से जुड़ी चार ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों के लिए रद्द कर दिया है. वहीं चार ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. जबकि नौ ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. देखें पूरी सूची.
जयपुर. नए साल में अगर आप राजस्थान से जुड़ी ट्रेनों से सफर करने की सोच रहे हैं तो जरा और पहले यह खबर पढ़ लिजिए. उत्तर पश्चिम रेलवे ने नए साल में सिविल वर्क के चलते चार ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए रद्द कर दिया है. वहीं 4 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. इनके अलावा 9 ट्रेनों को रूट बदल दिया गया है. यह सब विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य के कारण किया जा रहा है. यह कार्य पूरा होने के बाद जल्दी ही उन्हें वापस रिस्टोर कर दिया जाएगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर रेलवे की ओर से दिल्ली मंडल के शकूरबस्ती स्टेशन पर तकनीकी कार्य के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग कार्य किया जा रहा है. इसके चलते इस मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा. रद्द की गई रेल सेवाओं में चार ट्रेनें शामिल हैं. इनमें गाड़ी संख्या 14738 तिलकब्रिज-भिवानी 14 और 16 जनवरी को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14737 भिवानी- तिलकब्रिज 15 और 17 जनवरी को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 04090 हिसार-नई दिल्ली 14 और 16 जनवरी को रद्द रहेगी. जबकि गाड़ी संख्या 04089 नई दिल्ली-हिसार 14 और 16 जनवरी को पूरी तरह से रद्द रहेगी.
ये ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रेल रहेंगी (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 14732 बठिण्डा-दिल्ली 5 और 16 जनवरी तक बठिण्डा से प्रस्थान करेगी और वह रोहतक तक संचालित होगी. यह ट्रेन रोहतक-दिल्ली के बीच रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 14731 दिल्ली-बठिण्डा ट्रेन 5 और 16 जनवरी तक दिल्ली के स्थान पर रोहतक से संचालित होगी. यह ट्रेन दिल्ली-रोहतक के बीच रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 12482 श्रीगंगानगर-दिल्ली ट्रेन 5 से 16 जनवरी तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी. वह रोहतक स्टेशन तक संचालित होगी. यह ट्रेन रोहतक और दिल्ली के रद्द रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 12481 दिल्ली-श्रीगंगानगर ट्रेन 5 से 16 जनवरी तक दिल्ली के स्थान पर रोहतक स्टेशन से संचालित होगी. यह रेल सेवा दिल्ली-रोहतक के बीच रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों का मार्ग बदला गया है (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 12485 नांदेड़-श्रीगंगानगर ट्रेन 06, 09 और 13 जनवरी को नांदेड़ से परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-आदर्शनगर दिल्ली-पानीपत-जींद होकर संचालित होगी.
2. गाड़ी संख्या 14030, मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर ट्रेन 07 14 और 16 जनवरी को मेरठ कैंट से परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-दिल्ली सराय-दिल्ली कैंट होकर संचालित होगी.
3. गाड़ी संख्या 22451 बान्द्रा टर्मिनस-चंडीगढ ट्रेन 06 और 13 जनवरी को बान्द्रा टर्मिनस से परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-भिवानी-रोहतक होकर संचालित होगी.
4. गाड़ी संख्या 14619 अगरतला-फिरोजपुर कैंट ट्रेन 26 दिसंबर, 02 और 09 जनवरी को अगरतला से दिल्ली-सोनीपत-गोहाना-रोहतक होकर संचालित होगी.
5. गाड़ी संख्या 12439 नांदेड़-श्रीगंगानगर ट्रेन 12 जनवरी को नांदेड़ से नई दिल्ली-आदर्शनगर दिल्ली-पानीपत-जींद होकर संचालित होगी.
6. गाड़ी संख्या 14727 श्रीगंगानगर-तिलक ब्रिज ट्रेन 13 जनवरी को श्रीगंगानगर से दिल्ली कैंट-दिल्ली सराय-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज होकर चलेगी.
7. गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ ट्रेन 12 और 14 जनवरी को डिब्रूगढ़ परिवर्तित मार्ग दिल्ली-सोनीपत-गोहाना-जींद होकर संचालित होगी.
8. गाड़ी संख्या 14728 तिलक ब्रिज-श्रीगंगानगर ट्रेन 14 जनवरी को तिलक ब्रिज से नई दिल्ली-दिल्ली सराय-दिल्ली कैंट होकर संचालित होगी.
9. गाड़ी संख्या 12481 दिल्ली-श्रीगंगानगर ट्रेन 28 और 29 दिसंबर तथा 01 से 04 जनवरी को दिल्ली से दिल्ली-सोनीपत-गोहाना-जींद होकर संचालित होगी.
Tags: Big news, Indian Railway news, Latest railway news, Railway NewsFIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 12:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed