गोरखपुर यूनिवर्सिटी में हॉस्टल और बीबीए फर्स्ट ईयर में एडमिशन की डेट बढ़ी

Gorakhpur University hostel allotment and BBA admission update: व्यवसाय प्रशासन विभाग के अंतर्गत BBA प्रथम सेमेस्टर में चतुर्थ काउंसलिंग के बाद बची हुई सीटों पर प्रवेश का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है. यह प्रवेश प्रक्रिया..

गोरखपुर यूनिवर्सिटी में हॉस्टल और बीबीए फर्स्ट ईयर में एडमिशन की डेट बढ़ी
रिपोर्ट- रजत भट्ट गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय यानी ‘DDUG’ ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास आवंटन के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को 12 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया है. पहले यह पोर्टल 8 सितंबर 2024 तक खुला था लेकिन, छात्र-छात्राओं के अनुरोध पर इसकी अवधि बढ़ाई गई है. यह बदलाव उन छात्रों के लिए राहत लेकर आया है जो अब तक आवेदन करने से चूक गए थे. छात्र-छात्राएं अब 12 सितंबर तक इस सुविधा का लाभ उठाकर विश्वविद्यालय के छात्रावास में अपनी जगह सुनिश्चित कर सकते हैं. BBA प्रथम वर्ष (2024-25) में सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया जारी व्यवसाय प्रशासन विभाग के अंतर्गत BBA प्रथम सेमेस्टर में चतुर्थ काउंसलिंग के बाद बची हुई सीटों पर प्रवेश का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है. यह प्रवेश प्रक्रिया 12 सितंबर 2024 को निर्धारित है जहां सीटों का आवंटन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. सीट आवंटन का कार्यक्रम -ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) 76 अंक तक -ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) 84 अंक तक -अनुसूचित जाति (SC) समस्त -अनुसूचित जनजाति (ST) समस्त प्रवेशार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे 12 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप परिसर में स्थित व्यवसाय प्रशासन विभाग में उपस्थित रहें. प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों में सभी मूल प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, स्थानांतरण प्रमाण-पत्र और विशेष संवर्ग से संबंधित प्रमाण-पत्र शामिल हैं. इन सभी दस्तावेजों की एक छाया प्रति भी साथ में ले आना अनिवार्य है. समय पर उपस्थित होना अनिवार्य छात्रों से यह भी अपेक्षा की गई है कि वे तय कार्यक्रम के अनुसार समय पर विश्वविद्यालय पहुंचें ताकि किसी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके. यह प्रवेश प्रक्रिया केवल बची हुई सीटों पर आधारित है इसलिए मेरिट लिस्ट में शामिल छात्रों को अवसर का लाभ उठाने के लिए समय पर दस्तावेजों के साथ मौजूद रहना आवश्यक है. गोरखपुर विश्वविद्यालय ने छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन प्रक्रियाओं में समय सीमा बढ़ाई है जिससे अधिक से अधिक छात्रों को लाभ मिल सके. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 20:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed