लोकल से ग्लोबल तक गोरखपुर के टेराकोटा की पहचान सीएम लगातार कर रहें प्रयास

Gorakhpur News: गोरखपुर का टेराकोटा अब एक बड़े स्तर पर पहचाना जा रहा है, जिसका प्रमुख उदाहरण यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो है. यह प्रतिष्ठित ट्रेड शो 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा. इसमें गोरखपुर के टेराकोटा शिल्पकार चार स्टालों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. सीएम योगी लगातार इसे बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं.

लोकल से ग्लोबल तक गोरखपुर के टेराकोटा की पहचान सीएम लगातार कर रहें प्रयास
गोरखपुर /रजत भट्ट: गोरखपुर की पहचान सिर्फ धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों तक सीमित नहीं रही है. अब यह शहर अपनी मिट्टी से बने टेराकोटा शिल्प के जरिए वैश्विक मंच पर छा गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में इस परंपरागत शिल्प को नई पहचान और विकास का अवसर मिला है. ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ODOP) योजना के तहत टेराकोटा को विशेष महत्व मिलने से इसकी मांग और प्रतिष्ठा में काफी वृद्धि हुई है. गोरखपुर का टेराकोटा अब एक बड़े स्तर पर पहचाना जा रहा है, जिसका प्रमुख उदाहरण यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो है. यह प्रतिष्ठित ट्रेड शो 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा. इसमें गोरखपुर के टेराकोटा शिल्पकार चार स्टालों के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. इस आयोजन में दुनिया भर के खरीदार शामिल होंगे, जिससे शिल्पकारों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नए अवसर प्राप्त होंगे और उनके हुनर को वैश्विक पहचान मिलेगी. टेराकोटा को नया आयाम देने के प्रयास में सीएम योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस शिल्प के प्रति गहरी रुचि और समर्पण ने इसे नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. हाल ही में, उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को टेराकोटा से बनी गणेश प्रतिमा भेंट की, जिससे इसकी ब्रांडिंग और प्रतिष्ठा को बढ़ावा मिला. इससे पहले, उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी टेराकोटा की मूर्तियां उपहार में दी थीं. दिवाली पर रिकॉर्ड ऑर्डर से शिल्पकारों की उम्मीदें बढ़ीं इस वर्ष दिवाली का अवसर टेराकोटा शिल्पकारों के लिए बेहद खास होने वाला है. योगी सरकार के समर्थन से शिल्पकारों ने सात करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर प्राप्त किए हैं, जिन्हें पूरा करने में वे जुटे हुए हैं. इस कला की बढ़ती मांग के कारण स्थानीय और वैश्विक स्तर पर नए शिल्पकार भी इस उद्योग से जुड़ रहे हैं, जिससे यह क्षेत्र और समृद्ध हो रहा है. Tags: Gorakhpur news, Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 14:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed