ओडिशा में मालगाड़ी पटरी से उतरने से कई ट्रेन निरस्‍त और कई डायवर्ट

goods train derailment in Odisha: हादसे की वजह ट्रैक अवरुद्ध हो गया है. राहत और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर काम शुरू कर दिया है. रेलवे ने इधर से गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्‍त तो कई को आंशिक रूप से निरस्‍त किया गया है और कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. जानें कौन-कौन सी ट्रेनें निरस्‍त और कौन सी डायवर्ट की गयी हैं?

ओडिशा में मालगाड़ी पटरी से उतरने से कई ट्रेन निरस्‍त और कई डायवर्ट
नई दिल्‍ली. ओडिशा के कोरई रेलवे स्टेशन पर भद्रक और कपिलास रोड रेलवे सेक्‍शन में आज सुबह मालगाड़ी पटरी से उतर गई. हादसे की वजह ट्रैक अवरुद्ध हो गया है. राहत और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर काम शुरू कर दिया है. रेलवे ने इधर से गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्‍त तो कई को आंशिक रूप से निरस्‍त किया गया है और कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. जानें कौन-कौन सी ट्रेनें निरस्‍त और कौन सी डायवर्ट की गयी हैं? ओडिशा में आज सोमवार सुबह मालगाड़ी पटरी से उतर गयी है. हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है. रेलवे मंत्रालय ने भुवनेश्‍वर हावड़ा के बीच चलने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्‍त कर दिया है. राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. आज ये ट्रेनें निरस्‍त हुईं आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर बीजेपी के 'मेगा रोड शो' पर केजरीवाल का निशाना, कहा- अपने ‘राजा-महाराजाओं’ के साथ दिल्ली पर ‘हमला’ करेगी भाजपा तिहाड़ लीक वीडियो : ईडी के खिलाफ अवमानना कार्रवाई के लिए सत्येंद्र जैन की याचिका पर आज होगी सुनवाई MCD Elections: वोटिंग की तारीख आ रही करीब, रोड शो- रैलियों की मंजूरी के लिए उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़ महरौली हत्याकांड: श्रद्धा वालकर के दोस्त गॉडविन रॉड्रिगेज ने वसई पुलिस के सामने खोले आफताब के कई राज आतंकी हरविंदर रिंदा मरा या जिंदा है? आमने-सामने लखबीर लांडा और अर्श डल्ला, दोनों के अलग-अलग दावे मछली पालन से लाखों कमाने का मौका, ये राज्‍य सरकार दे रही 40 फीसदी सब्सिडी श्रद्धा मर्डर केस में बड़ा अपडेट: आफताब ने मैदानगढ़ी के तालाब में फेंका था सिर! पुलिस ने कराया खाली अब ट्रेनों में एसी इकोनॉमी कोच नहीं होंगे, रेलवे ने कोच सरेंडर करने का फैसला लिया, जानें इसकी वजह दिल्‍ली में 100 वार्ड व्‍यापारी बहुल, कैट ने सभी राजनीतिक पार्टियों को भेजा चार्टर दिल्ली में डॉगी के साथ हैवानियत: वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने दर्ज किया केस, पढ़ें ताजा अपडेट VIDEO: गाजियाबाद में फिर दिखा आवारा कुत्तों का आतंक, 11 साल की बच्ची को काटा राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर .12073 हावड़ा-भुवनेश्वर जनशताब्दी एक्सप्रेस .12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस .12821 शालीमार-पुरी एक्सप्रेस .12822 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस .18045 शालीमार-हैदराबाद एक्सप्रेस .08454/08453 कटक-भद्रक-कटक पैसेंजर स्पेशल .08441/08442 भुवनेश्वर-ब्रह्मपुर-भुवनेश्वर पैसेंजर स्पेशल .08412 भुवनेश्वर-बालासोर पैसेंजर स्पेशल ये ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्‍त : .12074 भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस जाजपुर तक चलेगी और जाजपुर और हावड़ा के बीच रद्द रहेगी. .12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस जाजपुर तक चलेगी और जाजपुर और हावड़ा के बीच रद्द रहेगी. .08411 बालासोर-भुवनेश्वर पैसेंजर स्पेशल केनुआपाड़ा तक चलेगी और केंदुपाड़ा और भुवनेश्वर के बीच रद्द रहेगी. .12891 बंगिरिपोसी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस भद्रक तक चलेगी और भद्रक और भुवनेश्वर के बीच रद्द रहेगी. 18021 खड़गपुर-खुर्दा एक्सप्रेस भद्रक तक चलेगी और भद्रक और भुवनेश्वर के बीच रद्द रहेगी. ये ट्रेनें डायवर्ट हैं . 18046 हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते चलाया जाएगा. . 18477 पुरी-ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस को अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा. . 22852 बेंगलुरु-सांत्रागाछी एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा. . 22641 त्रिवेंद्रम-शालीमार एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा. .12704 सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस को अंगुल-संबलपुर शहर-झारसुगुड़ा के रास्ते चलाया जाएगा. . 20890 तिरुपति-हावड़ा एक्सप्रेस को अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा. .12246 बैंगलोर-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस को अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा. .12864 बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस को जखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा. . 22305 बेंगलुरु-जसीडीह एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा. . 22808 चेन्नई-सांत्रागाछी एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा. . 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते चलाया जाएगा. . 12815 पुरी-आनंद विहार नंदन कानन एक्सप्रेस जाखपुरा-जरोली-टाटा होकर चलेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 11:07 IST