डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसा कैसे हुआ क्यों अचानक बेपटरी हो गए 12 डिब्बे
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसा कैसे हुआ क्यों अचानक बेपटरी हो गए 12 डिब्बे
Gonda Train Accident Reason: यूपी के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई. इस घटना में दो लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही है. भारतीय रेलवे की तरफ से अब तक दी गई जानकारी के अनुसार कम से कम 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं.
हाइलाइट्स ट्रेन चंडीगढ़ से असम के डिब्रूगढ़ जाने के लिए निकली थी. उत्तर प्रदेश के गोंडा में ट्रेन के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में अब दो लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है.
नई दिल्ली. चंडीगढ़ से बनकर असम के डिब्रूगढ़ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर प्रदेश के गौंडा में डिरेल हो गई. चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस रेल हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की खबर आ रही है, जबकि बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार होकर कम से कम दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. रेलवे की तरफ से अब तक दी गई जानकारी के मुताबिक कम से कम 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. तेजी से राहत और बचाव का काम किया जा रहा है. घायलों को जल्द से जल्द नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है.
रेलवे की तरफ से इस घटना के बाद हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर चंडगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार कैसे हो गई? इस हादसे के कारणों की असल वजह क्या है? अचानक पटरी से यह डिब्बे डिरेल कैसे हुए? यह हादसा है या फिर इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं. इन सभी सवालों के जवाब अब तक नहीं लग पाए हैं. रेलवे की तरफ से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
प्राथमिक जांच के बाद सूत्रों से मिली जानकारी में यह बताया जा रहा है कि ट्रेन काफी धीमी गति से चल रही थी. यही वजह है कि हादसे में ज्यादा लोगों की जान नहीं गई. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया जा रहा है.
Tags: Gonda news, Indian Railway news, Train accident, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 16:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed