VIDEO: मैं पहले पीएम मोदी को क्रूर और असभ्य समझता था लेकिन - संसद में आंसू बहाने की घटना पर बोले गुलाम नबी आजाद

गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को बताया कि राज्यसभा में कार्यकाल समाप्त होने पर विदाई भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों भावुक हो गए थे.

VIDEO: मैं पहले पीएम मोदी को क्रूर और असभ्य समझता था लेकिन - संसद में आंसू बहाने की घटना पर बोले गुलाम नबी आजाद
हाइलाइट्सगुलाम नबी आजाद ने पत्रकारों को बताया कि राज्यसभा में विदाई भाषण के दौरान पीएम मोदी क्यों भावुक हुए थे.गुलाम नबी आजाद ने बताया कि पीएम मोदी जम्मू कश्मीर में हुई एक घटना को लेकर भावुक हुए थे.कांग्रेस लगातार गुलाम नबी आजाद पर आरोप लगा रही है. नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद इन दिनों कांग्रेस नेताओं के लगाए गए आरोपों पर जमकर पलटवार कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने बताया कि आखिर क्यों पीएम राज्यसभा में कार्यकाल समाप्त होने के बाद विदाई समारोह में रो पड़े थे. दरअसल, जयराम रमेश ने गुलाम नबी आजाद के पूर्व बयानों पर पलटवार करते हुए कहा था कि पहले आंसू, फिर पद्मविभूषण और बंगला एक्सटेंशन.. यह संयोग नहीं सहयोग है. इसी कड़ी में गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को बताया कि राज्यसभा में कार्यकाल समाप्त होने पर विदाई भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों भावुक हो गए थे. कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने पत्रकारों से कहा कि पीएम मोदी मेरे लिए नहीं रोए थे. पीएम मोदी मेरे सदन छोड़ने पर दुखी होने की बात नहीं कर रहे थे. वह एक घटना के बारे में बात कर रहे थे. गुलाम नबी आजाद ने बताया कि साल 2006 में गुजरात के कुछ पर्यटक कश्मीर में हुए एक ग्रेनेड हमले में मारे गए थे. उस वक्त नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे और मैं जम्मू कश्मीर का सीएम था. इस हमले के तुरंत बाद नरेंद्र मोदी ने मेरे कार्यालय में फोन किया. उस वक्त कई हत्याएं हुई थीं. मैं भी भावुक था. मेरे आंसू निकल रहे थे. फोन कॉल के दौरान उन्होंने मुझे रोते हुए सुन लिया क्योंकि मेरा कर्मचारी फोन लेकर मेरे पास ही खड़ा था. पीएम मोदी सदन में उसी बात को याद कर भावुक हो गए थे. बता दें कि यह हमला 25 मई 2006 को श्रीनगर में हुआ था, जिसमें चार पर्यटक मारे गए थे और छह घायल हो गए थे. #WATCH | “I thought PM Modi to be a crude man but he showed humanity,” says Ghulam Nabi Azad pic.twitter.com/LhVHopvdhe — ANI (@ANI) August 29, 2022 गुलाम नबी आजाद ने आगे बताया, ” नरेंद्र मोदी अपडेट के लिए मेरे कार्यालय में फोन करते रहे. बाद में, जब मैं शवों और घायलों को ले जा रहे दो विमानों को देख रहा था, पीड़ितों के परिवार के लोगों को शोक में डूबा देख मैं भी रोने लगा. यह टीवी पर भी आया. उन्होंने फोन किया लेकिन, फिर से, मैं बोल नहीं सका.”  बता दें कि इन दिनों आजाद पर कांग्रेस लगातार आरोप लगा रही है कि उन्हें भाजपा द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है. दरअसल, हाल ही में गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया और पार्टी अध्यक्ष को लिखे गए पत्र में राहुल गांधी के रवैये को लेकर सवाल उठाया, जिसके बाद से कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें निशाने पर ले लिया है. पत्रकारों से बात करते हुए,  गुलाम नबी आजाद ने कहा, “मैं सोचता था कि मोदी साहब एक असभ्य व्यक्ति होंगे,” मैंने सोचा कि वह परवाह नहीं करेंगे. क्योंकि उनकी कोई पत्नी या कोई बच्चा नहीं है. लेकिन, कम से कम उन्होंने तो इंसानियत दिखाई.”  इससे पहले, एनडीटीवी से बात करते हुए, गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से थे, जो पीएम मोदी के खिलाफ “चौकीदार ही चोर है” के नारे का इस्तेमाल करने से असहमत थे, जिसे राहुल गांधी ने 2019 के चुनावों से पहले लाए थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ghulam nabi azad, PM ModiFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 18:28 IST