केरल में अब IUML का दफ्तर फूंका गया 10 दिन पहले राहुल गांधी के ऑफिस पर हुआ था हमला
केरल में अब IUML का दफ्तर फूंका गया 10 दिन पहले राहुल गांधी के ऑफिस पर हुआ था हमला
Kerala IUML office fire: केरल में कन्नूर जिले में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के कार्यालय में रविवार को आधी रात के बाद आग लग गई. आरोप है कि कुछ लोगों ने उसे जानबूझकर जला दिया. इससे 10 दिन पहले वायनाड में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कार्यालय पर हमला हुआ था. उसके बाद सीपीएम के ऑफिस पर बम फेंकने की घटना हुई थी.
कन्नूर: केरल में कन्नूर जिले में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के कार्यालय में देर रात आग लग गई. समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, आरोप है कि थालीपराम्बा इलाके में इस ऑफिस को कुछ लोगों ने उसे जानबूझकर जला दिया. घटना शनिवार-रविवार को आधी रात के बाद हुई. पुलिस के मुताबिक, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. बता दें कि 10 दिन पहले वायनाड में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कार्यालय पर हमला हुआ था. उसके बाद सीपीएम के ऑफिस पर बम फेंकने की घटना हुई थी. अब आईयूएमएल के कार्यालय में आग का वारदात सामने आई है.
केरल के थालीपराम्बा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आईयूएमएम के कार्यालय में आग लगने के बारे में आधी रात के बाद एक फोन आया था. इसके तुरंत बाद पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया. पता लगाया जा रहा है कि आखिर वहां हुआ क्या था और आग कैसे लगी. इससे पहले 24 जून को केरल के वायनाड में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई थी.
आरोप है कि करीब 100 लोग राहुल के कार्यालय घुस आए थे. कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों से मारपीट की और कुर्सियों को तोड़ दिया. कलपेट्टा के निकट कैनाटी में बने राहुल के ऑफिस में हुए इस हमले के पीछे कांग्रेस ने सत्तारूढ़ पार्टी सीपीएम की स्टूडेंट विंग स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की भूमिका का आरोप लगाया था.
यूथ कांग्रेस ने घटना का वीडियो ट्वीट करके आरोप लगाया था कि हमला करने वालों के हाथों में एसएफआई का झंडा था. कांग्रेस के नेता केसी वेणुगोपाल का दावा था कि यह हमला पुलिस की मौजूदगी में हुआ और सीपीएम नेतृत्व की स्पष्ट साजिश दिखाता है. बाद में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राहुल के कार्यालय पर हमले की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया.
इस घटना के बाद सीपीएम के तिरुअनंतपुरम स्थित राज्य मुख्यालय पर बम फेंका गया था. ये घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई थी, जिसमें दिखता है कि एक शख्स मोटर साइकल पर आता है और सीपीएम मुख्यालय की दीवार पर बम फेंक देता है. उसके बाद बम फटने से आसपास धुएं का गुबार उठता दिखता है. सीपीएम के राज्य सचिव ने आरोप लगाया था कि एकेजी सेंटर पर हमले के जरिए यूडीएफ मामले को भड़काने की कोशिश कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: IUML, Kerala, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : July 03, 2022, 12:14 IST