संबित पात्रा बोले- PM मोदी को खड़गे ने कहा ‘रावण’ गुजरात की जनता सिखाएगी सबक

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि खड़गे ने देश के प्रधानमंत्री के लिए जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया है, वह कांग्रेस की विचारधारा को दिखाता है. गुजरात की जनता इसका जवाब जरूर देगी.

संबित पात्रा बोले- PM मोदी को खड़गे ने कहा ‘रावण’ गुजरात की जनता सिखाएगी सबक
हाइलाइट्सपात्रा ने कहा कि इस तरह देश के पीएम को गली देना बेहद निंदनीय है.पात्रा ने कहा कि गुजरात की पवित्र मिट्टी को प्रणाम है कि उसने देश को ऐसा सपूत दिया. पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्द का प्रयोग करना पूरे देश का अपमान है. नई दिल्ली. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी को रावण कहा है. पात्रा ने कहा कि इस तरह देश के प्रधानमंत्री को गली देना, इस तरह की भाषा में बात करना बेहद निंदनीय है, ये कांग्रेस के विचार को दिखाता है. पात्रा ने कहा कि गुजरात की पवित्र मिट्टी को प्रणाम है कि उसने देश को ऐसा सपूत दिया. पात्रा ने कहा कि जिस व्यक्ति का मान-सम्मान पूरी दुनिया में फैला है, उसके लिए ऐसे शब्द का प्रयोग करना पूरे देश का अपमान है. संबित पात्रा ने ये भी आरोप लगाया कि ये बयान खड़गे की नहीं बल्कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी का बयान है. इन लोगों ने एक मेहनतकश गुजराती को जब मौत का सौदागर कहा था, तो जनता ने इन्हें जवाब दिया था. पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि पीएम मोदी को उनकी औकात दिखा देंगे. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में हिंदुस्तान 5वें नंबर की आर्थिक शक्ति बनता है, वो पीएम मोदी ने किया है. पात्रा ने कहा कि उन्हें आप क्या औकात दिखाएंगे! पीएम मोदी ने तो सर्जिकल स्ट्राईक करके पाकिस्तान को औकात दिखाई. पात्रा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश कितनी अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है. ऐसे में इस तरह के बयान सामने आते हैं, तो जो शिष्टता से परे हैं. सोनिया गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के घर जाकर दी अध्यक्ष चुने जाने की बधाई, लेकिन पहले कुछ और था प्लान पात्रा ने कहा कि मुझे लगता है जब तुष्टिकरण करनेवाले नेता गाली देते हैं, तो ये इस बात का सबूत है कि इनका क्या स्तर है? पात्रा ने कहा कि वे हर गुजराती से अपील करते हैं कि जिस तरीके पीएम मोदी के बारे में गलत शब्द इस्तेमाल किए गए हैं, ऐसा करने वाले लोगों को सबक सिखाया जाए. जो देश को खंडित देखना चाहते हैं, वहीं पीएम मोदी को गाली देने का काम करते हैं. पात्रा ने कहा कि हर गुजराती से अपील है कि जिस पार्टी के नेता ने गुजरात के बेटे के लिए ऐसे शब्दो का इस्तेमाल किया, उसे सबक सिखाएं. अपने घरों से निकल कर ऐसी सभी विचारधारा के खिलाफ वोट करें. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Congress, Mallikarjun kharge, Pm narendra modi, Sambit Patra big statementFIRST PUBLISHED : November 29, 2022, 13:23 IST