इस्तीफे के बाद गुलाम नबी आजाद की जम्मू में पहली रैली कांग्रेस को लग सकता है और झटका
इस्तीफे के बाद गुलाम नबी आजाद की जम्मू में पहली रैली कांग्रेस को लग सकता है और झटका
Ghulam Nabi Azad rally in Jammu: कांग्रेस से 50 सालों का नाता तोड़कर हाल ही में इस्तीफा देने वाले दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद आज जम्मू में बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. इस मौके पर 200 के करीब अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के आजाद के समर्थन में कांग्रेस से इस्तीफा देने की उम्मीद है.
हाइलाइट्सजम्मू के सैनिक फार्म में बड़ी रैली करेंगे गुलाम नबी आजाद200 से अधिक कार्यकर्ताओं के कांग्रेस से इस्तीफे की चर्चाइस्तीफे के बाद पहली बार जम्मू जा रहे हैं आजाद
नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद कांग्रेस छोड़ने के बाद जम्मू में पहली रैली करने जा रहे हैं. जम्मू के सैनिक फॉर्म में आजाद एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस को और बड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि 200 के करीब कांग्रेसी कार्यकर्ता गुलाम नबी आजाद के समर्थन में त्याग पत्र सौंपेंगे. गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री ताराचंद समेत एक दर्जन के करीब पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक पहले ही कांग्रेस को छोड़कर आजाद को समर्थन दे चुके हैं और रविवार को कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के नेता भी गुलाम नबी आजाद की रैली में शामिल होकर आजाद द्वारा गठित की जा रही नई राजनीतिक पार्टी में शामिल होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Congress, Ghulam nabi azad, JammuFIRST PUBLISHED : September 04, 2022, 08:21 IST