गाजियाबाद से दिल्‍ली की ओर आने-जाने वाले ध्‍यान दें आज रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट चार के सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (सीईएल) के स्वर्णजयंती समारोह में शामिल होंगे. इस वजह से दोपहर दो बजे से ट्रैफिक प्रभावित रहेगा.

गाजियाबाद से दिल्‍ली की ओर आने-जाने वाले ध्‍यान दें आज रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट
गाजियाबाद. दिल्‍ली की ओर आने जाने वाले वाहन चालक ध्‍यान दें. आज शहर में उपराष्‍ट्रपति आ रहे हैं, इस वजह से कुछ हिस्‍सों में डायवर्जन रहेगा. ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि ट्रैफिक एडवाइजरी देखकर ही घर से निकलें और परेशानी से बचें. गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस के अनुसार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट चार के सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (सीईएल) के स्वर्णजयंती समारोह में शामिल होंगे. इस वजह से दोपहर दो बजे से ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. साथ ही धारा-144 लागू कर दी गयी है. इसके अलावा एहतियात के तौर पर नो फ्लाई जोन की भी घोषणा की गयी है. उपराष्ट्रपति का प्रस्तावित रूट दिल्ली से यूपी गेट होते हुए डाबर तिराहा, साहिबाबाद नमो भारत स्टेशन से सौर ऊर्जा मार्ग है. यहां रहेगा डायवर्जन ट्रैफिक पुलिस के अनुसार यूपी गेट से डाबर तिराहा, साहिबाबाद आरआरटीएस और सौर ऊर्जा मार्ग पर दोपहर दो बजे से सभी भारी और कमर्शियल वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. शाम 5 बजे से साढ़े छह बजे तक यूपी गेट से डाबर तिराहा, साहिबाबाद आरआरटीएस और सौर उर्जा मार्ग पर यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी. उपराष्ट्रपति के आवागमन दौरान मार्ग पर आने वाले वाहनों को 10 मिनट पहले रोक दिया जाएगा. रूट की जानकारी या जाम की स्थिति में लोग हेल्पलाइन नंबर 9643322904 और 0120-2986100 पर फोन कर सकते हैं. Tags: Ghaziabad News, Jagdeep DhankharFIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 09:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed