गाजियाबाद में 2 दिन रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन भारी वाहन पर रोक! देखें रूट प्लान

गणेश मूर्ति विसर्जन के मद्देनजर गाजियाबाद में 2 दिन का ट्रैफिक डायवर्जन आज से शुरू हो गया है. नगर प्रशासन ने भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाते हुए कई प्रमुख रूट्स पर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है. मेरठ रोड, जीटी रोड और गंगनहर रोड पर आज सुबह 6 बजे से भारी वाहन नहीं चलेंगे.

गाजियाबाद में 2 दिन रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन भारी वाहन पर रोक! देखें रूट प्लान
गाजियाबाद : यूपी समेत भारत के अन्य राज्यों में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है. कल यानि 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी है. इस दिन गणेश मूर्ति को विसर्जन के लिए सबसे शुभ मुहूर्त माना जाता है. गणेश मूर्ति विसर्जन के मद्देनजर गाजियाबाद में 2 दिन का ट्रैफिक डायवर्जन आज से शुरू हो गया है. नगर प्रशासन ने भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाते हुए कई प्रमुख रूट्स पर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है. मेरठ रोड, जीटी रोड और गंगनहर रोड पर आज सुबह 6 बजे से भारी वाहन नहीं चलेंगे. यह डायवर्जन सोमवार सुबह से लेकर मंगलवार को कार्यक्रम समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा. एडीसीपी ट्रैफिक पीयूष कुमार सिंह ने लोकल 18 को बताया कि मेरठ रोड पर मुरादनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इन वाहनों को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उपयोग कर गंतव्य तक पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. जीटी रोड पर भी बॉर्डर से हिंडन पुल तक भारी और हल्के मालवाहक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है. गंगनहर कांवड़ मार्ग पर मेरठ के जानी और मुरादनगर के बीच सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों पर पाबंदी रहेगी. इन रास्तों पर रहगा ट्रैफिक डायवर्जन मेरठ से मोदीनगर और मुरादनगर की तरफ आने वाले वाहनों को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का उपयोग करना होगा. अगर कोई वाहन गलती से मोदीनगर तक पहुंचता है, तो उसे राज चौपला से हापुड़ रोड की तरफ भेजा जाएगा. इसी प्रकार, मोदीनगर से आने वाले वाहनों को मुरादनगर की ओर जाने नहीं दिया जाएगा और उन्हें राज चौपला से हापुड़ रोड के जरिए भेजा जाएगा. राजनगर एक्सटेंशन चौराहे से मेरठ जाने वाले वाहनों को हापुड़ चुंगी और डायमंड आरओबी के रास्ते एनएच-9 की ओर डायवर्ट किया जाएगा. वहीं, टीला मोड़ से मुरादनगर की ओर पाइपलाइन मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी. रूट प्लान के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी एडीसीपी ट्रैफिक पीयूष कुमार सिंह ने लोकल 18 को बताया कि यातायात विभाग ने रूट की जानकारी और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क करने के लिए आप 9643322904 और 0120-2986100 पर कॉल कर सकते हैं.इस डायवर्जन का उद्देश्य श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालना और गणेश विसर्जन के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना है. अन्य अधिकारियों के संपर्क नंबर यातायात निरीक्षक द्वितीय: 9568739891 यातायात निरीक्षक तृतीय: 7007847097 यातायात निरीक्षक पंचम: 7398000808 यातायात निरीक्षक षष्टम: 8130674912 Tags: Ghaziabad News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 15:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed