CM योगी से मिलने के बाद भी परेशान ये विधायक अब अधिकारियों पर लगाया क्या आरोप
CM योगी से मिलने के बाद भी परेशान ये विधायक अब अधिकारियों पर लगाया क्या आरोप
Loni MLA Nand Kishor Gurjar: लोनी के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी सुरक्षा के लिए जो दो सिपाही दिए गए हैं, वो भी सिर्फ घर में सुरक्षा के लिए हैं. घर से बाहर ड्यूटी के दौरान वे साथ नहीं रहते.
गाजियाबाद. लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि उनकी सुरक्षा कम कर दी गई है. इसे लेकर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत भी की है. उन्होंने न्यूज18 से बातचीत में कहा, “मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद 2 सिपाही मेरी सुरक्षा में दिए गए थे, लेकिन उनको भी कभी भेजते हैं, कभी नहीं. इसलिए मैंने अपनी सुरक्षा वापस कर दी, जिससे गाजियाबाद की सुरक्षा में मेरे भी दो सिपाही लग जाएंगे क्योंकि गाज़ियाबाद की कानून-व्यवस्था इस समय खराब चल रही है.”
नंद किशोर गुर्जर ने अधिकारियों पर निरंकुश होने का आरोप लगाया. इस संबंध में उन्होंने ‘एक्स’ पर एक टिप्पणी भी की थी, लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया. लोनी विधायक ने लिखा था, “मुझे देश एवं देश के बाहर से धमकी और मुझ पर जानलेवा हमले तक हुए हैं. हत्या का षडयंत्र करते हुए अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. इसके बावजूद गाजियाबाद पुलिस के कमिश्नर द्वारा मुझे अपमानित करने और खुद को सर्वोच्च दिखाने के लिए अनुशासनहीनता करते हुए अखबार में बयान दिए और मेरी सुरक्षा हटा दी. मैं चार महीने बिना सुरक्षा के अपनी जान को जोखिम में डालकर भाजपा के लिए प्रचार करता रहा.”
उन्होंने आगे कहा, “भाजपा को हराने के लिए हरसंभव प्रयास करने और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही निर्दोष लोगों पर फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेजने में इनको महारत हासिल है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद 2 सुरक्षाकर्मी खानापूर्ति के लिए यह कहकर भेजे गए कि साथ में कहीं नहीं जाना है, बल्कि इनके घर पर रहना है. इसलिए घर बैठकर ड्यूटी करने के लिए दी गई सुरक्षा को मैं जनपद की कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए वापस कर रहा हूं क्योंकि मेरी सुरक्षा लोनी की देवतुल्य जनता और देवादिदेव महादेव स्वयं कर रहे हैं.”
Tags: Ghaziabad Police, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 19:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed