प्रयागराज के कई गांवों में महीनों से है अघोषित बिजली कटौती अनशन पर
प्रयागराज के कई गांवों में महीनों से है अघोषित बिजली कटौती अनशन पर
Power cut problem in prayagraj: अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे राहुल चौधरी ने बताया कि जहां सरकार द्वारा ग्रामीणों को भी मानक के अनुरूप 16-18 घंटे बिजली दी जा रही है वहीं इस्माइलगंज फीडर से जुड़े ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल पा रही है.
रजनीश यादव/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के गोड़वा थरवई स्थित फीडर से जुड़े गांव के लोगों को लगभग बीते 2 महीने से बिजली सप्लाई से जुड़ी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस फीडर से जुड़े गांवों में काफी समय से भारी बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है. बिजली विभाग द्वारा लंबे समय से इस समस्या की अनदेखी किए जाने पर अब लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है. समस्या से परेशान होकर ग्रामीण पंडिला महादेव मंदिर के गेट पर अनिश्चितकालीन के लिए धरने पर बैठ गए.
ग्रामीणों ने लगाया ये आरोप
बिजली की समस्या इतनी आगे बढ़ गई थी इस क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य विजय कुमार गौतम स्वयं अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. उन्होंने सीधे इस्माइल गंज के जेईई सुभाष मौर्य पर आरोप लगाते हुए लोकल 18 को बताया कि वह मनमानी तरीके से बिजली शटडाउन करते हैं. शिकायत लेकर जाने पर ग्रामीणों से सीधे मुंह बात नहीं करते हैं. संबंधितअधिकारियों को भी इस समस्या से अवगत कराने पर इसका निराकरण नहीं हो पता है.
श्रावण मास के पर्व पर पाण्डेश्वर नाथ धाम पड़िला में भोर से ही भक्तों के जलाभिषेक का क्रम शुरू हो जाता है. बिजली कटौती से मंदिर परिसर मेला क्षेत्र और साथ ही इस्माइलगंज फीडर से जुड़े गांवों में लोगों को बिजली की निरंतर कटौती से परेशानी उठानी पड़ रही है. बिजली न होने से पीने के लिए पानी की समस्या और किसानों को सिंचाई में भी समस्याएं आ रही हैं. बच्चों को पढ़ने लिखने में भी अंधेरे का सामना करना पड़ रहा.
ये है मांग
अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे राहुल चौधरी ने बताया कि जहां सरकार द्वारा ग्रामीणों को भी मानक के अनुरूप 16-18 घंटे बिजली दी जा रही है वहीं इस्माइलगंज फीडर से जुड़े ग्रामीणों को बिजली नहीं मिल पा रही है. ग्रामीणों को निरंतर कटौती और लो वोल्टेज की समस्या झेलना पड़ रहा. इस समस्या का हल ना होने से ग्रामीणों में लगातार आक्रोश बना हुआ है. अगर बिजली कटौती में सुधार ना हुआ तो ग्रामीण आमरण अनशन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. इस दौरान उन्होंने मांग किया कि लो वोल्टेज और नए पॉवर हॉउस का निर्माण कराया जाए.
ग्रामीणों के आक्रोश और बिजली कटौती की समस्या को लेकर जेईई सुभाष मौर्य ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि महाकुंभ 2025 के चलते सड़क चौड़ीकरण और अन्य निर्माण कार्य चल रहे हैं. इस वजह से पिछले दो माह से निर्माण कार्य को देखते हुए बिजली शटडाउन करने की मांग होती है.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 18:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed