डेटिंग एप से मिले फिर बनाए संबंध मजदूर ने खोले हत्‍या के राज हैरान है पुलिस

UP Crime News : दिहाड़ी मजदूरी करने वाले एक शख्‍स ने ऐसे खुलासे किए कि पुलिस के होश उड़ गए. दरअसल पुलिस इस मजदूर तक एक हत्‍या के केस की जांच करते हुए पहुंची थी. फहीम नाम के इस मजदूर ने बताया कि डेटिंग एप के जरिए वह सकेंद्र नाम के अन्‍य मजदूर के संपर्क में था और दोनों के बीच अवैध संबंध भी थे. सकेंद्र उस पर साथ रहने का दबाव बना रहा था, इसलिए उसने हत्‍या कर दी थी.

डेटिंग एप से मिले फिर बनाए संबंध मजदूर ने खोले हत्‍या के राज हैरान है पुलिस
गाजियाबाद. यूपी पुलिस ने अंकुर विहार थाना क्षेत्र में 8 मई को हुई सकेंद्र नामक युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने फहीम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले की सच्चाई जानकर पुलिस के भी होश उड़ गए हैं. पुलिस अफसर डीसीपी ग्रामीण विवेक ने बताया कि मृतक सकेंदर मजदूरी किया करता था. मोबाइल पर डेटिंग एप पर सक्रिय रहा करता था और यहीं उसकी मुलाकात फहीम नामक व्यक्ति से हो गई. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के साथ संबंध बनाने लगे. डीसीपी ग्रामीण विवेक ने बताया कि हत्या के दिन यानी 2 मई को सकेंद्र ने फहीम को फ्लैट पर बुलाया था. यह फ्लैट किसी महिला का है जिसमें कुछ सुधार के काम के लिए सकेंद्र को बुलाया गया था और चाबी दी गई थी. यहीं सकेंद्र से फहीम को बुलाया लिया और दोनों ने पहले तो एक-दूसरे के साथ संबंध बनाए. इस समय वीडियो बनाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि फहीम ने सकेंद्र की हत्‍या कर दी. उसने मृतक के पहने हुए कपड़ों से ही गला दबाकर सकेंद्र की हत्या की और वहां से फरार हो गया. फ्लैट से दुर्गंध आने पर पहुंची पुलिस, मजदूर का शव हुआ था बरामद पुलिस अफसर ने बताया की 8 मई को फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना मिली थी. जब पुलिस फ्लैट पर पहुंची तो वहां सकेंद्र का शव मिला था. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्‍टमार्टम कराया और सीसीटीवी फुटेज आदि चेक किए थे. इसके बाद पुलिस की टीम लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी. सीसीटीवी की मदद से आरोपी फहीम को दिल्ली के पुस्ता खजुरी मार्ग से गिरफ्तार किया गया है. हत्‍यारे को पकड़ने में सीसीटीवी फुटेज खंगाले डीसीपी ग्रामीण विवेक ने बताया कि फहीम आम मजदूर जैसा ही है और इस घटना के बाद से वह अपने पुराने दिनों की तरह ही रह रहा था. हत्‍या जैसी घटना के बाद उसके व्‍यवहार में बदलाव नहीं था. इधर, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के अलावा सीडीआर की जांच की तो पता चला कि दोनों के बीच बातचीत होती थी और घटना वाले दिन भी कई बार बात हुई थी. इस बारे में फहीम ने बताया कि सकेंद्र उसे फ्लैट पर आने का रास्‍ता समझा रहा था. फहीम ने कहा कि सकेंद्र उस पर दबाव बना रहा था. Tags: App, Brutal crime, Butal murder, Dating sites, Hindi news india, Live hindi news, Migrant labour, Today hindi news, Up crime news, UP news, Up news india, Up news today, UP news updatesFIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 19:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed