गाज़ियाबाद अग्निशमन की बढ़ी ताकत संकरी गलियों में भी बुझाई जा सकेगी आग
गाज़ियाबाद अग्निशमन की बढ़ी ताकत संकरी गलियों में भी बुझाई जा सकेगी आग
इस खास मौके पर गाजियाबाद का अग्निशमन विभाग भी अब पहले से और मजबूत हो गया है. दरअसल, गाजियाबाद अग्निशमन विभाग के बेड़े में दो नए आधुनिक फायर टेंडर शामिल हो गए है.
विशाल झा /गाज़ियाबाद : दुनिया भर में 4 मई को इंटरनेशनल फायरफाइटर डे के रूप में मनाया जाता है.दमकल कर्मियों की चुनौती और संघर्ष के बारे में लोगों तक पहुंचाने के लिए इस दिन को मनाया जाता है. इस खास मौके पर गाजियाबाद का अग्निशमन विभाग भी अब पहले से और मजबूत हो गया है. दरअसल, गाजियाबाद अग्निशमन विभाग के बेड़े में दो नए आधुनिक फायर टेंडर शामिल हो गए है.
गाज़ियाबाद के मुख्य अग्निश्मन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कीनए 2, 500 सौ लीटर के 2 फायर टेंडर मिले है. इनकी खासियत है की ये तत्काल रेस्क्यू को अंजाम दे सकते है. जहां संकरी गली है, भीड़भाड़ वाला इलाका है. वहां पर काफी आसानी से पहुंच सकता है. इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी है जिसमें वॉटर इंडिकेटर है, ऑटोमेटिक वॉटर प्रेशर हैंडल शामिल है. गाज़ियाबाद में आग लगने की घटनाओं पर राहुल पाल बताते है की लगातार यहां पर कॉल रिसीव की जाती है. उन्होंने आगे कहा, ‘ज्यादातर शहर में शॉर्ट सर्किट के कारण ही आग लगती है. ऐसे में जनता से अपील भी करता हूं की समय -समय पर अपने मीटर और उसकी लोड की जांच जरूर करवाएं’.
औजार नहीं तो हाथ से खिड़की तोड़ कर बना लेते है रास्ता
फायरफाइटर संजेश गौतम बताते है की सबसे पहले शिकायत करने वाले व्यक्ति से उसका नाम और एड्रेस पूछा जाता है. जहां आग लगी है उस इलाके के बारे में पूछा जाता है. सबसे पहले बड़ी आगे की घटनाओं पर यह देखा जाता है कि एग्जिट कहां से सुरक्षित संभव है. फिर देख कर उस जगह को खाली किया जाता है. कई बार आपातकालीन परिस्थितियों में अगर कहीं पर फंस जाते हैं और हाथ में कोई औजार नहीं है तो अपने हाथों से ही खिड़कियों को तोड़कर भी बाहर निकलने में दमकल कर्मी सक्षम होते हैं. वहीं फायरफाइटर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि साल 1984 से वो अग्निशमन विभाग में है. जिसमें इस बीच कई ऐसे मौके आए जब लगा की मौत हो सकती है पर टीम के बेहतर कोऑर्डिनेशन के कारण जान बच पायी.
Tags: Fire brigade, Local18FIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 08:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed