गाजियाबाद में 10000 युवाओं को मिला रोजगार 100 कंपनियों में हुआ चयन
गाजियाबाद में 10000 युवाओं को मिला रोजगार 100 कंपनियों में हुआ चयन
Rojgar Mela in UP: यूपी के गाजियाबाद में बड़े स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस मेले सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे. जहां 100 कंपनियों में 10,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिला. वहीं, सीएम ने अपने हाथों से 11 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा.
गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद के घंटाघर रामलीला मैदान में बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया. यहां आए हुए 10 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान किए गए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे और उद्यमियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लोन वितरित किया.
बारिश के बीच उमड़ी भीड़
गाजियाबाद के रोजगार मेले में सुबह से हो रही बारिश और कीचड़ के बावजूद हजारों युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया. अधिकांश अभ्यर्थी इस वर्ष अपना डिप्लोमा पूरा कर चुके थे और रोजगार की तलाश में थे. 100 से अधिक निजी कंपनियों ने मेले में स्टॉल लगाए थे. जहां अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया और योग्यता के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपे गए.
10 हजार युवाओं को मिला रोजगार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेले के दौरान 11 अभ्यर्थियों को प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपा. इस मेले में लगभग 10 हजार युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार प्राप्त हुआ. सीएम ने कहा कि ‘हम प्रदेश के युवाओं को उनकी पसंद और योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदान कर रहे हैं’, जिससे उन्हें अपने गृह राज्य को छोड़कर अन्य प्रदेशों में नौकरी की तलाश में जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
उद्यमियों को वितरित किए 327 करोड़ रुपए के लोन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 632 लाभार्थियों को कुल 327 करोड़ रुपए का लोन भी वितरित किया. इस लोन वितरण में छोटे और बड़े उद्यमियों से लेकर स्वनिधि योजना के लाभार्थी भी शामिल थे. मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार युवाओं को न केवल रोजगार देने, बल्कि उन्हें उद्यमी बनाने पर भी जोर दे रही है.
जल्द शुरू होगी मुख्यमंत्री उद्यमी योजना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी घोषणा की कि जल्द ही ‘मुख्यमंत्री उद्यमी योजना’ शुरू की जाएगी, जिसके तहत प्रथम चरण में युवाओं को 5 लाख रुपयतक का बिना ब्याज लोन दिया जाएगा. दूसरे चरण में यह राशि 10 लाख रुपए तक बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि “उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था अब देश में दूसरे स्थान पर है. इसे जल्द ही पहले स्थान पर लाने के लिए कार्य किया जा रहा है.
पंजीकरण काउंटर पर उमड़ी भीड़
युवाओं के लिए प्रशासन ने 20 हेल्प डेस्क और पंजीकरण काउंटर लगाए थे, जहां वे सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण करा सकें. हालांकि बारकोड में तकनीकी समस्या के कारण कुछ युवाओं को पंजीकरण प्रक्रिया में कठिनाई का सामना करना पड़ा.
बारिश के बावजूद दिखा उत्साह
मुख्यमंत्री के आगमन के कारण ट्रैफिक ब्लॉकेज और बारिश से उत्पन्न असुविधा के बावजूद, युवाओं का उत्साह कम नहीं हुआ. वे मोबाइल और नियुक्ति पत्र हाथों में लेकर रोजगार की खुशी से झूमते दिखे. हालांकि वाहनों की कमी के कारण कई अभ्यर्थियों को कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार रोजगार सृजन और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है.
Tags: Employment News, Ghaziabad News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 13:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed