गाजियाबाद में जानलेवा साबित हो रही गर्मी तीन दिनों में लगभग 30 लोगों की मौत
गाजियाबाद में जानलेवा साबित हो रही गर्मी तीन दिनों में लगभग 30 लोगों की मौत
Ghaziabad News: जब सीएमएस राकेश कुमार से इस मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया की 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि आज सुबह 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. और कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने बॉडी का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया.
हाइलाइट्स गाजियाबाद में पिछले कुछ दिनों में जिला अस्पताल में मौत का आंकड़ा बढ़ गया है बताया जा रहा है कि पिछले 72 घंटों में करीब 30 लोगों की मौत हुई है
गाजियाबाद. गाजियाबाद में पिछले कुछ दिनों में जिला अस्पताल में मौत का आंकड़ा बढ़ गया है. कुछ ऐसे मरीज हैं जो मृत अवस्था में अस्पताल लाए गए थे तो कुछ ऐसे हैं जो डायरिया, दस्त जैसी बीमारी से मौत के मुंह में समा गए. अस्पताल में बढ़ते इन मौतों के आंकड़ों के बाद ये कहा जा सकता है कि कहीं न कहीं हीट वेव या लू लगने से इनकी मौत हुई. बताया जा रहा है कि पिछले 72 घंटों में करीब 30 लोगों की मौत हुई है.
वहीं जब सीएमएस राकेश कुमार से इस मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया की 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि आज सुबह 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. और कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने बॉडी का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. एसीएमओ राकेश गुप्ता ने बताया कि मौत की असल वजह की जानकारी पोस्टमॉर्टम के बाद ही हो पाएगी. हालांकि वे भी मान रहे है कि मौत की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है. डॉक्टर्स ने इस गर्मी मे लोगों को पानी अधिक पीने और साथ ही धूप में न निकलने की सलाह दी है.
हालांकि, जिस तरह इस भीषण गर्मी में लगातार मौत का आंकड़ा बड़ रहा है, उसे देखते हुए इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि कहीं न कहीं गर्मी का कहर अब मौत बनकर बरस रहा है. और अधिकारी अपने एसी रूम में बैठकर सिर्फ जांच की बार कर रहे हैं.
Tags: Ghaziabad News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 14:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed