बेटे को डांट लगाकर ऑफिस चली गई मां वापस आई तो पैरों तले खिसक गई जमीन
बेटे को डांट लगाकर ऑफिस चली गई मां वापस आई तो पैरों तले खिसक गई जमीन
Ghaziabad News: 15 साल के बेटे को डांट लगाने के बाद एक मां हमेशा की तरह ऑफिस चली गई. लेकिन उसे क्या मालूम था कि लौटने पर सबकुछ तबाह हो चुका होगा. गाजियाबाद में 8वीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे ने मां की डांट से नाराज होकर जानलेवा कदम उठाया.
गाजियाबादः यूपी के गाजियाबाद से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. यहां एक 8वीं क्लास में पढ़ने वाला बच्चा रोज मोबाइल में गेम खेलता था. उसकी बुरी लत से नाराज मां ने बीते रोज उसे जमकर फटकार लगा दी. वह अपने ऑफिस चली गई, लेकिन बीच में काम पड़ने पर लौटी से घर के भीतर का नजारा देखकर हैरान रह गई. बेटे की मौत हो गई. सबकुछ तबाह हो गया.
गाजियाबाद में मां के मोबाइल में गेम खेलने से मना करने पर एक 8वीं क्लास के छात्र ने जानलेवा कदम उठा लिया. मृतक छात्र अपने माता पिता की इकलौती संतान था. पूरा घटनाक्रम गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाला 15 साल का यश 8वीं क्लास का छात्र था. उसने शुक्रवार को घर में ही जानलेवा कदम उठा लिया. आपको बता दें कि मृतक यश अपने माता पिता के साथ रह करता था.
यह भी पढ़ेंः ट्रेन आती देख पटरी पर उतर आया पूरा गांव, ड्राइवर को लगाना पड़ा ब्रेक, हैरान करने वाली है वजह
बीते शुक्रवार को यश मोबाइल पर गेम खेल रहा था. तभी उसकी मां ने उसे मोबाइल पर गेम खेलने को लेकर डांट दिया था. जिसके बाद यश की मां काम पर चली गयी थी, लेकिन जैसे ही वो दोपहर बाद काम से घर पहुंची. उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. घर के भीतर कमरे में यश पंखे से लटक गया था. घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. पुलिस जांच में पता चला कि मां के मोबाइल पर खेलने से डांटने की बात से आहत होकर यश ने ऐसा कदम उठाया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यश ने आत्महत्या से पहले मोबाइल में एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया है. जिसमें अपनी मौत की वजह भी बताई है. हालांकि परिवार वालों ने कोई भी पुलिसिया कार्रवाई करने से मना कर दिया. यश के शव को लेकर परिजन अपने पैतृक गांव मैनपुरी चले गए हैं. यश की इस हरकत ने कई सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. मसलन, बच्चों में सहनशीलता नहीं रही अपने माता पिता की डांट से आहत होकर जानलेवा कदम तक उठा लेते हैं. ऐसे में परिजनों को अपने बच्चों की समय-समय पर काउंसलिंग करते रहना चाहिए. वहीं, इस बाबत जब मनो चिकित्सक से बात की गई तो उनका कहना था कि जानलेवा कदम उठाना ऐसा नहीं है कि एकदम से उठा लिया जाए. इसके लिए धीरे-धीरे पॉइंट बनते चले जाते हैं और आखिरकार बच्चे इस तरह के कदम उठा लेते हैं.
Tags: Ghaziabad News, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 13:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed