1500 करोड़ की लागत से यूपी में यहां बनेगी एशिया की सबसे बड़ी खमीर फैक्ट्री!
1500 करोड़ की लागत से यूपी में यहां बनेगी एशिया की सबसे बड़ी खमीर फैक्ट्री!
खमीर फैक्ट्री स्थापित करने वाली ब्रिटिश कंपनी ए बी मौरी का दावा है कि यह फैक्ट्री एशिया की सबसे बड़ी खमीर फैक्ट्री होने वाली है. कंपनी के प्रतिनिधि के मुताबिक इस फैक्ट्री को स्थापित करने में तकरीबन 1500 करोड़ की लागत आएगी.
पीलीभीत. उत्तरप्रदेश का पीलीभीत जिला वैसे तो प्राकृतिक रूप से काफी अधिक धनी है. जिले की आबोहवा इसे बहुत अधिक खास बनाती है. लेकिन रोजगार के अवसर व बड़े उद्योगों के लिहाज से पीलीभीत अन्य जिलों से बहुत पिछड़ा रह गया है. लेकिन अब जल्द ही जिले की यह समस्या भी खत्म होने की उम्मीद है.
दरअसल के लिए भी जिला उद्योग लिहाज से काफी अधिक पिछड़ा है. इसी के चलते लंबे अरसे से स्थानीय लोग जन प्रतिनिधियों के सामने इस समस्या को उठा रहे थे . बीते कई चुनावों में यह एक बड़ा मुद्दा बन कर उभरा. स्थानीय प्रतिनिधियों की पैरवी पर शासन की ओर से लगभग 1200 एकड़ ज़मीन पर एक इंडस्ट्रियल हब बनाया जा रहा है. वहीं इस इंडस्ट्रियल हब में एक खमीर फैक्ट्री भी स्थापित की जा रही है.
2025 में शुरू होगा उत्पादन
खमीर फैक्ट्री स्थापित करने वाली ब्रिटिश कंपनी ए बी मौरी का दावा है कि यह फैक्ट्री एशिया की सबसे बड़ी खमीर फैक्ट्री होने वाली है. कंपनी के प्रतिनिधि के मुताबिक इस फैक्ट्री को स्थापित करने में तकरीबन 1500 करोड़ की लागत आएगी. वहीं फैक्ट्री के संचालन के बाद प्रत्यक्ष तौर पर 5000 से भी अधिक रोज़गार के अवसर पैदा होंगे. इसके साथ ही साथ अप्रत्यक्ष रूप से एक नई अर्थव्यवस्था भी स्थापित होगी. कंपनी के प्रतिनिधि के अनुसार वर्ष 2025 में उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है.
युवाओं को मिलेगा रोजगार
अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत के जिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जिले में बड़ा इंडस्ट्रियल हब विकसित कर युवाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान करने की शासन की मंशा के अनुरूप कार्य प्रगति पर है.
Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 18:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed