दुनिया की अकेली भाषा जो सबसे शालीन कोई गाली नहीं भारत से इसका ताल्लुक
भारत की ये भाषा ना तो हिंदी है और ना कोई और क्षेत्रीय भाषा, बल्कि ये हमारी प्राचीन भाषा संस्कृत है. जिसे बहुत परिष्कृत और शुद्ध भाषा माना जाता है. इसमें आधुनिक भाषाओं की तरह रोज़मर्रा की गालियां ढूंढना मुश्किल है.
