बिहार: पीला सोना लूट में मर्डर के बाद शव कर दिया था गायब पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
बिहार: पीला सोना लूट में मर्डर के बाद शव कर दिया था गायब पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
Bihar News: दानापुर-बिहटा के सोन नदी क्षेत्र में अवैध बालू खनन के मामले में आपसी वर्चस्व में खूनी संघर्ष हुआ था. बुधवार की रात हुई गोलीबारी की इस घटना में एक शव को गायब कर दिया गया. पुलिस ने अब इस मामले में मुख्य आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी की है.
पटना. दानापुर-बिहटा के सोन नदी में पीला सोना यानी बालू लूट के खेल में हो रहे लगातार खूनी संघर्ष के बाद स्थानीय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार की रात अवैध खनन के मामले में हुई गोलीबारी एवं हत्या के बाद बिहटा पुलिस ने गुरुवार को बड़ी करवाई करते हुए हत्या के मामले में मुख्य आरोपी के घर पर छापेमारी की और वहां से हथियारों का जखीरा बरामद किया. हत्या के मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके घर से दो राइफल, एक बन्दूक, एक देसी कट्टा सहित 23 जिंदा कारतूस बरामद किया है. हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके में छापेमारी की जा रही है.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के अमनाबाद गांव निवासी नागेंद्र कुमार के रूप में हुई है. इस संबंध में थाना प्रभारी रणजीत कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए भूमि विवाद में हत्या होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बीते बुधवार की रात पथलौटिया सोन नदी के किनारे आपसी बर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर गोली हुई थी. गोलीबारी में अमनाबाद निवासी रामानुज राय का 45 वर्षीय पुत्र रामेश्वर राय की मौत एवं पिंटू कुमार को गंभीर रूप से जख्मी हो जाने की सूचना थी. लेकिन, वारदात की सूचना पर बिहटा पुलिस ने जबतक पंहुच पाती माफिया शव को ठिकाने लगा जख्मी को गुप्त स्थान पर इलाज करवाने के लिये फरार हो गए थे.
पुलिस ने उस वक्त घटनास्थल से एक दर्जन से ऊपर 315 बोर का मृत कारतूस, लापता व्यक्ति का मोबाइल, शर्ट, गमछा और चप्पल बरामद किया था. वहीं इस मामले में मृतक की पत्नी चिंता देवी ने जमीनी विवाद को लेकर हत्या कर देने का मामला दर्ज करवाते हुए आधा दर्जन लोगों को नामजद आरोपी बनाया था . गौरतलब है कि बुधवार शाम बिहटा थानाक्षेत्र के पथलौटिया गांव के सोन नदी के किनारे बालू की अवैध खनन में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई थी. जिसमें अमनाबाद गांव निवासी रामेश्वर राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसेक बाद शव को गायब कर दिया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 11:45 IST