कलेक्‍टर साहब को इतना गुस्‍सा क्‍यों आया कुर्ता-पायजामा पहने टीचर को क्‍यों सुनाई खरी-खरी

Viral Video News: बिहार के लखीसराय के कलेक्‍टर संजय कुमार सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्‍कूल की व्‍यवस्‍थाओं से नाराज होकर शिक्षक को कड़ी फटकार लगा रहे हैं. इस दौरान उन्‍होंने टीचर के पहनावे पर भी टिप्‍पणी की. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया और तरह-तरह की टिप्‍पणियां सामने आने लगीं. अब डीएम ने खुद इस मामले पर तस्‍वीर साफ की है.

कलेक्‍टर साहब को इतना गुस्‍सा क्‍यों आया कुर्ता-पायजामा पहने टीचर को क्‍यों सुनाई खरी-खरी
लखीसराय. बिहार के लखीसराय के कलेक्‍टर संजय कुमार सिंह इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उनके सुर्खियों में आने की वजह सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो है, जिसमें वह जिले के बालगुदर में स्थित एक स्‍कूल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. स्‍कूल में खामियों को देखते हुए डीएम संजय कुमार सिंह ने शिक्षक को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही उन्‍होंने टीचर की वेश-भूषा पर भी टिप्‍पणी की. दरअसल, कलेक्‍टर के विद्यालय निरीक्षण के दौरान शिक्षक ने कुर्ता-पायजामा पहन रखा था और कंधे पर गमछा भी रखा हुआ था. इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग दो हिस्‍सों में बंट गए. एक पक्ष ने जहां कलेक्‍टर के सख्‍त तेवर का समर्थन किया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने टीचर के पहनावे पर टिप्‍पणी करने को लेकर उनकी आलोचना की है. इस बीच, कलेक्‍टर संजय कुमार सिंह ने खुद पूरे वाकये के बारे में बताया है. कलेक्‍टर संजय कुमार सिंह जब जिले में स्थित बालगुदर कन्‍या विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां तमाम तरह की खामियां पाईं. स्‍कूल में बिजली की सुविधा होने के बावजूद क्‍लासरूम में बल्‍ब नहीं लगा हुआ था, ऐसे में बच्‍चे अंधेरे में पढ़ रहे थे. लखीसराय के डीएम ने जब टीचर से इस पर सवाल पूछा तो वह ठीक तरीके से जवाब नहीं दे सके. इससे वह भड़क गए और शिक्षक से कहा कि पहनावे से वह टीचर नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधि लग रहे हैं. इसी बात को लेकर कलेक्‍टर संजय कुमार सिंह की आलोचना हो रही है. लखीसराय के डीएम ने इस मसले पर कहा, ‘एक छोटे से इश्‍यू का प्रचार किया गया है. वह तो अंतिम सीन (टीचर के पहनावे पर टिप्‍पणी) था. हमलोगों ने 1 घंटे तक उस स्‍कूल (बालगुदर कन्‍या विद्यालय) का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान हमने पाया कि हेडमास्‍टर के द्वारा स्‍कूल में जो व्‍यवस्‍था की जानी चाहिए थी, वह ठीक तरीके से नहीं की गई थी. यहां तक की हमलोगों ने हेडमास्‍टर के कमरे में बिजली और पंखे की सुविधा देखी, लेकिन किसी भी क्‍लारूम में लाइट और पंखा नहीं लगा था.’ कुख्‍यात अंतरराज्‍यीय गांजा तस्‍कर गिरफ्तार, 10 साल से थी तलाश, 12 मामले हैं दर्ज  ‘टीचर के कुर्ते का बटन खुला हुआ, कंधे पर गमछा’ कलेक्‍टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि स्‍कूल निरीक्षण के अंतिम समय में जब हमलोग निकल रहे थे हमने देखा कि हेडमास्‍टर के कुर्ते का बटन खुला हुआ है और कंधे पर गमछा रखे हुए हैं. उन्‍होंने कहा कि हमलोगों ने कुर्ता ठीक करवाया और गमछा हटवाया. डीएम संजय सिंह ने कहा, ‘हमने उनसे (हेडमास्‍टर) यही कहा कि आपका पोशाक कहीं से शिक्षक का नहीं लग रहा है. शिक्षक समाज के लिए आदर्श होते हैं. छात्र उनको अपना आदर्श मानते हैं. कुर्ता-पायजामा से हमारा कोई विरोध नहीं है. हमने बस उनसे इतना कहा कि आपको इस तरह से रहना चाहिए कि लोगों के बीच आदर्श स्‍थापित हो सके. हालांकि, बाद में हमको भी लगा कि किसी के पोशाक पर टिप्‍पणी नहीं करनी चाहिए. मुझे उम्‍मीद है कि सोशल मीडिया पर लोग जिम्‍मेदारी से व्‍यवहार करेंगे और बस एक छोटा सा क्लिप देखकर अपनी राय नहीं बनाएंगे.’ DM संजय कुमार सिंह ने कहा कि उन्‍हें इस बात का दुख है कि छोटे से क्लिप के आधार पर उनकी आलोचना की जा रही है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी) कन्‍या प्राथमिक विद्यालय में डीएम ने पाईं खामियां कलेक्‍टर संजय सिंह ने आगे बताया कि स्‍कूल में पढ़ रही बच्चियां पसीन से तर-बतर थीं, इसीलिए हमलोगों ने नाराजगी जाहिर की थी. डीएम संजय सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते एक साल विकास फंड का पैसा नहीं आया था. उससे पहले विकास फंड का पैसा आया था. उन्‍होंने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि ऐसा लगता है कि उन पैसों का या तो अपव्‍यय हुआ या फिर उसका सही ढंग से इस्‍तेमाल नहीं किया गया. इस बात की नाराजगी हमलोगों ने व्‍यक्‍त की थी. क्‍लासरूम ने न तो बेंच और न ही दरी की व्‍यवस्‍था बालगुदर प्राथमिक कन्‍या विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का अभाव पाया गया. उीएम संजय कुमार सिंह ने कहा, ‘कक्षा में बच्चियों के बैठने के लिए स्‍कूल में न तो बेंच थी और न ही दरी की व्‍यवस्‍था की गई थी. इस पर हमलोगों ने हेडमास्‍टर से पूछा कि स्‍कूल में यह किस तरह की अव्‍यवस्‍था कायम है? ‘ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Viral video newsFIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 08:44 IST