उदयपुर मर्डर केस: NIA की टीम पहुंची अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों के घर 9 ठिकानों पर मारे छापे

उदयपुर मर्डर केस में अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों से पूछताछ: टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड (Tailor Kanhaiyalal Murder Case) की जांच में जुटी एनआईए की टीम ने मंगलवार को उदयपुर में अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों (Anjuman Committee officials) के घर पर पहुंचकर वहां की तलाशी और उनसे पूछताछ की. सभी को अलग-अलग कमरों में बिठाकर पूछताछ की गई. उन्हें बुधवार को एनआईए के जयपुर दफ्तर में पेश होने के निर्देश दिये गये हैं. पढ़ें ताजा अपडेट.

उदयपुर मर्डर केस: NIA की टीम पहुंची अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों के घर 9 ठिकानों पर मारे छापे
उदयपुर. उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड (Udaipur Murder Case) की जांच में जुटी एनआईए की टीम ने मंगलवार को शहर में कई जगह छापामार कार्रवाई कर सबूत जुटाये. इस बार एनआईए की टीम अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों (Anjuman Committee officials) के घर पर पहुंची और वहां की तलाशी ली. वहां तलाशी लेते हुए अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों सहित कुछ लोगों को पूछताछ के लिए लेकर गई. हालांकि देर शाम तक सभी को पूछताछ करके छोड़ दिया गया. लेकिन इन सभी लोगों को बुधवार को सुबह 10 बजे जयपुर में NIA के सामने पेश होने का आदेश दिया है. एनआईए की टीम ने इसके अलावा भी कई ठिकानों पर दबिश दी. एनआईए की टीम 2 दिन पहले फिर से उदयपुर पहुंची थी. उसके बाद NIA की टीम ने मंगलवार सुबह से अपनी कार्रवाई करनी शुरू कर दी. एनआईए की टीम ने जिन ठिकानों पर दबिश दी है वहां से उन्हें कुछ महत्वपूर्ण सामग्री बरामद हुई है. जानकारी के अनुसार एनआईए को कुछ मोबाइल फोन, सिम कार्ड और लैपटॉप मिले हैं. एनआईए ने उनको जब्त कर लिया है. एनआईए की टीम ने अंजुमन कमेटी के सदर मुजीब सिद्दीकी, नायब सदर मोहम्मद अशफाक खान, ज्वाइंट सेक्रेट्री उमर फारूक, मौलाना जुल्कर नैन, पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर अशरफ और पूर्व सदर खलील अहमद सहित नौ लोगों के यहां छापे मारे. 20 जून के जुलूस और उसमें लगे विवादित नारों की हो रही है जांच एनआईए की टीम अब 20 जून को उदयपुर में निकाले गए जुलूस और उसमें लगे विवादित नारों को लेकर भी जांच में जुटी है. मंगलवार को जिन लोगों से पूछताछ की गई उनसे भी इसी जुलूस से संबंधित सवाल पूछे गए थे. एनआईए की ओर से पूछे गए सवालों में 20 जून का जुलूस कहां से कहां तक निकला, जुलूस में कितने लोग शामिल हुए और जिला कलक्ट्रेट पर कितनी देर तक प्रदर्शन हुआ जैसे सवाल शामिल थे. वहीं प्रदर्शन के दौरान किसने विवादित नारे लगाए, विवादित नारे लगाने पर पदाधिकारियों की क्या प्रतिक्रिया रही और ज्ञापन में क्या मांग रखी गई जैसे सवाल भी पूछे गए. बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम में सभी को अलग-अलग कमरों में बिठाकर पूछताछ की. एनआईए ने तीन आरोपियों को फिर से रिमांड पर लिया उल्लेखनीय है कि एनआईए ने इस मामले में अभी तक दो मुख्य आरोपियों समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी की रिमांड अवधि समाप्त होने पर मंगलवार को उनको जयपुर में कोर्ट में पेश किया गया. वहां से कोर्ट ने एनआईए की मांग पर दोनों मुख्य आरोपी मोहम्मद गौस और रियाज अत्तारी समेत फरहाद मोहम्मद शेख उर्फ बाबला को फिर से रिमांड पर सौंप दिया है. शेष चारों आरोपियों मोहसिन खान उर्फ भाई, आसिफ हुसैन, मोहम्मद मोहसिन और वसीम अली को जेल भेज दिया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Murder case, NIA, Rajasthan news, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 08:35 IST