कौन है BDJS जो केरल में दिखा रहा BJP की जोरदार एंट्री क्या होगा थरूर का

एनडीए गठबंधन को जो तीन सीटें मिलती दिख रही हैं, उसमें- त्रिवेंद्रम, एटिंगल और त्रिशूर शामिल है. त्रिवेंद्रम कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. साल 2009 से लगातार कांग्रेस नेता शशि थरूर यहां से सांसद हैं.

कौन है BDJS जो केरल में दिखा रहा BJP की जोरदार एंट्री क्या होगा थरूर का
न्यूज 18 के मेगा एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए इस बार केरल में खाता खोल सकती है. NDA गठबंधन को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान हनुमान है. My Axis Aajtak Exit Poll में भी एनडीए को इतनी ही सीटें मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी पहली बार केरल में खाता खोलने के करीब है. एनडीए गठबंधन में बीजेपी के अलावा भारत धर्म जन सेना (Bharath Dharma Jana Sena) या BDJS भी शामिल है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी का वोट शेयर 21 और बीडीजेएस का छह परसेंट रहेगा. कुल मिलाकर गठबंधन को 27 परसेंट वोट शेयर मिलने का अनुमान है. शशि थरूर की सांसदी जाएगी? एनडीए गठबंधन को जो तीन सीटें मिलती दिख रही हैं, उसमें- त्रिवेंद्रम, एटिंगल और त्रिशूर शामिल है. त्रिवेंद्रम कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. साल 2009 से लगातार कांग्रेस नेता शशि थरूर यहां से सांसद हैं. 2004 में त्रिवेंद्रम सीट सीपीआई के पास थी. उससे पहले 1998 और 1999 में भी कांग्रेस का ही इस सीट पर कब्जा था. इसका मतलब यह है कि अगर एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित हुए तो इस बार त्रिवेंद्रम कांग्रेस के हाथ से खिसक सकता और शशि थरूर की सांसदी जा सकती है. कौन है BDJS पार्टी? एग्जिट पोल के मुताबिक केरल में बीजेपी को BDJS के साथ आने का फायदा मिलता दिख रहा है. बीजेपी और बीडीजेएस की विचारधारा बहुत हद तक मिलती है. BDJS यानी भारत धर्म जन सेना श्री नारायणा धर्म परिपालन योगम ट्रस्ट (Sree Narayana Dharma Paripalana Yogam) का पॉलिटिकल विंग है. एसएनडीपी साल 1903 से केरल में काम कर रही है और खासकर एझवा समुदाय (Ezhava Community) के बीच इसकी अच्छी पैठ मानी जाती है. BDJS के अध्यक्ष तुषार वेलापल्ली एझवा समुदाय का नेतृत्व केरल में एझवा समुदाय के करीब 23 प्रतिशत लोग हैं और हिंदुओं की सबसे बड़ी कम्युनिटी एझवा से ही आती है. इन्हें एहवा, इरवा, इझावा के नाम से भी जानते हैं. श्री नारायणा धर्म परिपालन योगम ट्रस्ट केरल में तमाम स्कूल-कॉलेज और संस्थाएं चलाती है. वेलापल्ली नातेसन (Vellappally Natesan) इस ट्रस्ट के मुखिया हैं. उनके बेटे और ट्रस्ट के सेकंड इन कमांड तुषार वेलापल्ली (Thushar Vellappally) BDJS के अध्यक्ष हैं. कैसा था पिछले चुनाव में प्रदर्शन? वेलापल्ली नातेसन (Vellappally Natesan) राजनीति में नहीं उतारना चाहते थे, लेकिन तुषार ने राजनीति में उतरने का फैसला किया. भारत धर्म जन सेना बनाई और साल 2016 में पहली बार केरल विधानसभा चुनाव में उतरे. 36 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन एक पर भी जीत हासिल नहीं की. हालांकि 4% वोट हासिल करने में सफल रही. इसी तरह 2021 विधानसभा चुनाव में भी कोई सीट नहीं जीती लेकिन 2.94 प्रतिशत वोट अपने नाम किया. साल 2019 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा. चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे. जीत नहीं मिली, लेकिन 1.88 प्रतिशत वोट हासिल करने में सफल रही थी. Tags: 2024 Loksabha Election, Exit poll, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 19:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed