वो दो उधमी वानर जो बने रामसेतु के इंजीनियरलगाए ऐसे पत्थर जो पानी पर तैरते थे
Ramayan: भगवान राम जब श्रीलंका पर रावण के लिए युद्ध के निकले तो रास्ते में समुद्र के कारण सवाल खड़ा हुआ कि अब सेना इसको कैसे पार करे, तब वानर सेना के दो उधमी बंदरों ने इंजीनियर बनकर एक खास पुल रामसेतु बनाया.
