पाकिस्तान में था ये गांव 1971 के युद्ध में घुटने टेके तो भारत ने छीना
India Captured Turtuk Village: 1971 के युद्ध में भारत ने पाकिस्तान से तुरतुक गांव छीन लिया था. भारतीय सेना के कर्नल रिनचेन ने गांववालों को भारत में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था. अब तुरतुक लद्दाख का हिस्सा है और सैलानियों की पसंदीदा जगह है. ये जगह बौद्ध-मुस्लिम संस्कृति की मिसाल है.
