वो तवायफ जिसने संगीत को आम घरों तक पहुंचाया बिल्ली के लिए देती थीं पार्टियां
वो तवायफ जिसने संगीत को आम घरों तक पहुंचाया बिल्ली के लिए देती थीं पार्टियां
Tawaif Gauhar Jaan: गौहर जान, भारत की पहली रिकॉर्डिंग स्टार, अपनी गायकी और आलीशान जीवनशैली के लिए प्रसिद्ध थीं. 3000 रुपये प्रति शो कमाने वाली गौहर ने किंग जॉर्ज पंचम के सामने भी प्रस्तुति दी. 15 भाषाओं में 600 से अधिक गाने रिकॉर्ड कर, उन्होंने शास्त्रीय संगीत को लोकप्रिय बनाया. दुखद रूप से, आर्थिक तंगी में 17 जनवरी 1930 में उनका निधन हो गया.