19 साल का वह क्रांतिकारी खुदीराम बोस के साथ अंग्रेजों की उड़ाई नींद
Prafulla Chaki Birth Anniversary: प्रफुल्ल चाकी ने महज 19 साल की उम्र में अंग्रेजों की नींद हराम कर दी थी. उन्होंने खुदीराम बोस के साथ मिलकर बिहार के मुजफ्फरपुर में ब्रिटिश जज डगलस किंग्सफोर्ड की कार पर बम फेंक दिया था. चलिये जानते हैं इस कमउम्र क्रांतिकारी की कहानी...