बिहार: नेताओं के ‘डबल इनकम’ पर बड़ा खुलासा राजनीति गर्माई नेता दे रहे सफाई
बिहार में विधायक और पूर्व विधायकों द्वारा एक साथ वेतन और पेंशन लेने का आरोप लगा है. RTI से सामने आए खुलासे ने सत्ता और विपक्ष दोनों को असहज कर दिया है. बताया जा रहा है कि इसप कानून साफ है फिर भी कई नेताओं पर नियम तोड़ने के आरोप लग रहे हैं.