Darbhanga: LNMU के डिग्री फर्स्ट पार्ट के छात्र फिर दे सकेंगे परीक्षा जानिए फॉर्म भरने की तिथि और नियम 

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा स्नातक प्रथम खंड परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले वैसे सभी छात्र-छात्राएं अब ऑफलाइन के तहत अपना फॉर्म भर कर अपने महाविद्यालय में जमा करेंगे. इसके लिए एलएनएमयू की ओर से तिथि निर्धारित की गई है. विश्वविद्यालय के द्वारा यह तिथि दो से चार नवंबर तक निर्धारित की गई है

Darbhanga: LNMU के डिग्री फर्स्ट पार्ट के छात्र फिर दे सकेंगे परीक्षा जानिए फॉर्म भरने की तिथि और नियम 
अभिनव कुमार दरभंगा. बिहार के दरभंगा जिला के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू) छात्र हित को देखते हुए स्नातक प्रथम खंड 2022 के वैसे छात्रों को फिर से मौका दे रहा है, जो परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके थे. बता दें कि इससे पूर्व परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित थी. उसके बाद जो छात्र बच गए हैं उनके लिए एलएनएमयू की ओर से एक मौका और दिया जा रहा है. इसमें ऑफलाइन के माध्यम से छात्र फॉर्म भर के अपने महाविद्यालय में जमा करेंगे. विश्वविद्यालय के द्वारा स्नातक प्रथम खंड परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले वैसे सभी छात्र-छात्राएं अब ऑफलाइन के तहत अपना फॉर्म भर कर अपने महाविद्यालय में जमा करेंगे. इसके लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से तिथि निर्धारित की गई है. विश्वविद्यालय के द्वारा यह तिथि दो से चार नवंबर तक निर्धारित की गई है. इन छात्रों को मिलेगा मौका ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा उन छात्र-छात्राओं को यह सुविधा मिलेगी जिनके पास पंजीयन संख्या और विश्वविद्यालय क्रमांक उपलब्ध नहीं था. उनको ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म भरने में परेशानी हो रही थी. वैसे छात्र जो इसमें फॉर्म नहीं भर पा रहे थे. इन तमाम दिक्कत और परेशानियों को देखते हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा ऑफलाइन फॉर्म भरने की व्यवस्था की गई है जिसमें छात्र-छात्राओं का परीक्षा प्रपत्र ऑफलाइन माध्यम से दो नवंबर से चार नवंबर के बीच तक भरा जाएगा. बिना अतिरिक्त शुल्क के भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म परीक्षा नियंत्रक डॉ.आनंद मोहन मिश्र ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे सभी छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन प्रपत्र डाउनलोड कर उसको भरेंगे. सभी आवश्यक कागजात संलग्न कर सामान्य शुल्क के साथ दो नवंबर से चार नवंबर तक अपने कॉलेज में जमा करेंगे. छात्र-छात्राएं भरे हुए परीक्षा फॉर्म और आवश्यक कागजातों की छाया प्रति भी अपने पास रख लें. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bihar education, Bihar News in hindi, Darbhanga newsFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 15:46 IST