170 शहरों में होगी कैट परीक्षा बदल गए कई नियम बढ़ गई रजिस्ट्रेशन फीस

CAT 2024 Notification: आईआईएम कलकत्ता ने कैट 2024 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नवंबर में होने वाली इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अगस्त में शुरू होगी. इस साल कैट रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ा दी गई है. कैट 2024 परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स कैट की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर चेक कर सकते हैं.

170 शहरों में होगी कैट परीक्षा बदल गए कई नियम बढ़ गई रजिस्ट्रेशन फीस
नई दिल्ली (CAT 2024 Notification). हर साल की तरह 2024 में भी लाखों अभ्यर्थी कैट परीक्षा देंगे. देश के टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, आईआईएम, में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा पास करना जरूरी है. कैट परीक्षा स्कोर के जरिए आईआईएम के साथ ही अन्य टॉप बिजनेस स्कूलों में भी एडमिशन ले सकते हैं. कैट 2024 परीक्षा नवंबर में होगी. कैट 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी. कैट 2024 परीक्षा से जुड़ी हर डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर चेक कर सकते हैं. इस साल कैट परीक्षा का आयोजन आईआईएम कलकत्ता द्वारा किया जाएगा. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कलकत्ता ने कैट 2024 नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. अगर आप इस साल कैट परीक्षा पास करके आईआईएम के एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं तो अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दें. इसके लिए कैट 2024 सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम जरूर चेक कर लें. आप चाहें तो पिछले सालों के प्रश्न पत्र से भी प्रैक्टिस कर सकते हैं. CAT 2024 Date: 2024 में कैट परीक्षा कब होगी? कैट का फुल फॉर्म कॉमन एडमिशन टेस्ट है. 2024 में कैट परीक्षा 24 नवंबर (रविवार) को होगी. कैट 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी (CAT 2024 Registration). इसकी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर चेक कर सकते हैं. बता दें कि कैट 2024 परीक्षा के लिए 23 सितंबर 2024 तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. कैट 2024 एडमिट कार्ड 5 नवंबर को जारी होंगे (CAT 2024 Admit Card). इस साल कैट परीक्षा के लिए 170 शहरों में सेंटर बनाए जाएंगे. यह भी पढ़ें- ‘मैं उनमें से एक हो सकती थी..’ पूर्व IAS ने बयां किया कोचिंग के दिनों का अनुभव कैट 2024 में क्या बदलाव किए गए हैं? कैट 2024 परीक्षा में 2 मुख्य बदलाव किए गए हैं (CAT 2024). कैट परीक्षार्थियों को इन बदलावों की जानकारी होनी चाहिए- 1- बदल गई कैट फीस- इस साल कैट परीक्षा फॉर्म की फीस में बदलाव किया गया है. पहले जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 2400 रुपये था. अब इसे 2500 रुपये कर दिया गया है. वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की फीस अभी तक 1200 रुपये थी. लेकिन अब इन स्टूडेंट्स को परीक्षा देने के लिए 1250 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. 2- बढ़ाए गए कैट परीक्षा केंद्र- इस साल कैट परीक्षा का आयोजन 170 शहरों में किया जाएगा (CAT 2024 Exam Centre). पिछले साल एग्जाम 167 शहरों में आयोजित किया गया था. कैट कैंडिडेट्स को एग्जाम देने के लिए पहले 6 शहरों तक का चुनाव करने की अनुमति थी. अब इस साल से वह सिर्फ 5 शहर ही चुन सकेंगे. यह भी पढ़ें- 13 लाख से ज्यादा छात्रों के लिए बड़ी खबर, जल्द शुरू होगी नीट यूजी काउंसलिंग CAT 2024 Eligibility Criteria: कैट 2024 के लिए कौन आवेदन कर सकता है? कैट परीक्षा के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया निर्धारित किया गया है (CAT Eligibility Criteria). कैट परीक्षा देने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 परसेंट मार्क्स के साथ बैचलर्स की डिग्री होना अनिवार्य है. वहीं, आरक्षित और पीएच कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए पात्रता 45 प्रतिशत मार्क्स है. बता दें कि जिन यूनिवर्सिटी या कॉलेजों में सीजीपीए चलता है, वहां इसी हिसाब से सीजीपीए कैलकुलेट किया जाएगा. Tags: Competitive exams, Entrance exams, IIM AhmedabadFIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 16:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed