स्कैल्प मिसाइल की वो ताकत जिसने पाकिस्तान के आतंकियों में मचा दी है दहशत
स्टॉर्म शैडो / स्काल्प एक लंबी दूरी तक मार करने वाली एयर-लॉन्च मिसाइल है. इसका वजन लगभग 1,300 किलोग्राम है और लंबाई 5.10 मीटर है. इसमें टर्बोजेट इंजन लगा है और यह INS, GPS, और टेरेन रेफरेंस नेविगेशन जैसी आधुनिक तकनीकों से रास्ता खोजती है.
