क्या कभी जिन्ना ने बोला वंदे मातरम किन मुस्लिम नेताओं ने भरी इससे हुंकार
Vande Matram: वंदेमातरम के 150 साल पूरे होने पर ये राष्ट्रगीत ऐसा लगता है कि फिर विवाद का विषय बन रहा है. सत्ता पक्ष और कांग्रेस इस पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. क्या जिन्ना ने कभी वंदेमातरम बोला था. क्या था उनका इस गीत को लेकर रुख. हालांकि कई मुस्लिम नेता ऐसे थे जो वंदेमातरम का सम्मान करते थे. इसका उन्होंने नारा भी लगाया.