वंदे मातरम पर राज्यसभा में अमित शाह का भाषण
वंदे मातरम् पर लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में भी चर्चा शुरू हुई. केंद्रीय गृह मंत्री ने इस बहस की शुरुआत करते हुए प्रियंका गांधी के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा, कुछ सदस्यों ने यह सवाल उठाया है कि आज वंदे मातरम् पर चर्चा क्यों जरूरी है, लेकिन यह नारा, जो देश की आत्मा से जुड़ा हुआ है, हमेशा प्रासंगिक था, है और भविष्य में भी रहेगा. देखिए राज्यसभा में अमित शाह का भाषण.