Infantry VS Tanks 1971 में जब 9 जाट के बलवानों ने पाकिस्तानियों को रगड़ दिया
1971 में 9 जाट ने मनावर तवी पर पाकिस्तान की 111 ब्रिगेड और 28 कैवेलरी के टैंकों को रोककर अखनूर बचाया, 76 जवान शहीद हुए, लेकिन पोज़िशन नहीं छोड़ी और भारत की रक्षा की. Brig RA Singh की प्रत्यक्ष गवाही में साहस और नेतृत्व की अमर शौर्यगाथा पढ़ें.