वो दोस्त देश जहां भारत का1रुपया 500 के बराबर डॉलर रखने पर सीधे जेल
ये भारत का दोस्त देश है. घूमने के लिहाज से बहुत सुंदर भी और प्राचीन स्मारकों से भरपूर भी. कहा जाता है दुनिया में सभ्यता की शुरुआत जिन जगहों पर हुई, उसमें ये देश भी शामिल है. भारत का एक रुपया यहां 500 रुपए के बराबर है लेकिन डॉलर से इस देश की ऐसी दुश्मनी है कि अगर ये पता लग जाए कि आप वहां डॉलर लेकर गए हैं तो जेल भी हो जाएगी.
