हिंदुओं से जुड़ा वह कानून जिस पर नेहरू से भिड़ गए थे डॉ राजेंद्र प्रसाद
Dr Rajendra Prasad Jayanti: आजादी के ठीक बाद भारत के दो सबसे बड़े कद के नेताओं, पंडित जवाहरलाल नेहरू और डॉ. राजेंद्र प्रसाद के बीच सबसे तीखी टक्कर हिंदू समाज को बदलने वाले एक कानून पर हुई थी. वह कानून था हिंदू कोड बिल... जानें क्या था वह कानून और दोनों नेताओं की इस पर क्यों अलग-अलग राय थी...