नीतीश के बाद कौन बिहार की राजनीति में नये मोड़ का खाका तैयारइस बात का इंतजार
Bihar Politics Nitish Kumar Successor Nishant Kumar News : राजनीति में उत्तराधिकार का सवाल नया नहीं है और अब यही सवाल बिहार की राजनीति में एक बार फिर गूंज रहा है. नीतीश कुमार के बाद जेडीयू और सरकार का नेतृत्व कौन करेगा? इसी संदर्भ में पहली बार गंभीरता से नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के नाम पर चर्चा तेज है. निशांत कुमार अब तक विवादों से दूर रहे हैं और उनकी छवि एक सहज और सरल व्यक्ति की रही है. बीजेपी पहले ही साफ कर चुकी है कि नीतीश कुमार का फैसला उन्हें मंजूर होगा.