आखिर थाईलैंड ही क्यों भागे गोवा नाइट क्लब के मालिक लूथरा बंधु क्या वापसी संभव

Goa Nightclub Fire: गोवा के रोमियो लेन नाइट क्लब में आग से 25 मौतें हुईं. इस घटना के तुरंत बाद नाइट क्लब के मालिक गौरव और सौरभ लूथरा फुकेत (थाईलैंड) भाग गए. इस देश के साथ भारत की प्रत्यर्पण संधि लागू है, जबकि गोवा पुलिस ब्लू कार्नर नोटिस की तैयारी कर रही है.

आखिर थाईलैंड ही क्यों भागे गोवा नाइट क्लब के मालिक लूथरा बंधु क्या वापसी संभव