क्या एटम बम की कोई एक्सपायरी डेट होती है या सैकड़ों सालों तक रहते हैं जिंदा
क्या एटम बम की कोई एक्सपायरी डेट होती है या सैकड़ों सालों तक रहते हैं जिंदा
Does Atom Bomb Have Expiry Date: परमाणु सम्पन्न देशों के पास हजारों की संख्या परमाणु हथियार, या एटम बम हैं. ये परमाणु हथियार कितने दिनों तक रखे जा सकते हैं. क्या इनकी कोई एक्सपायरी डेट होती है? आइए यह जानने की कोशिश करते हैं?
Does Atom Bomb Have Expiry Date: क्या दुनिया एक बार फिर परमाणु युद्ध की कगार पर खड़ी है? रूस-यूक्रेन युद्ध हो या इजरायल-ईरान संघर्ष, दोनों ही जगह परमाणु हमले का खतरा बढ़ता जा रहा है. रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन दो साल पहले ही कह चुके हैं कि अगर उसकी संप्रभुता और अस्तित्व को ख़तरा हुआ तो निस्संदेह वो परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं. रूस के पास हजारों परमाणु हथियार हैं जिनमें कई ऐसे छोटे टैक्टिकल न्यूक्लियर वारहेड भी हैं, जिनका इस्तेमाल रणभूमि में किया जा सकता है. इनमें कुछ टैक्टिकल परमाणु हथियार उस बम जितने शक्तिशाली हैं जिसका इस्तेमाल हिरोशिमा में किया गया था.
वहीं, इजरायल के साथ जंग की कगार पर खड़े ईरान ने परमाणु हमले को लेकर बड़ी चेतावनी दी है. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के एक वरिष्ठ सलाहकार ने कहा है कि अगर इजरायल ने ईरानी परमाणु संयंत्रों को निशाना बनाया तो तेहरान अपने परमाणु सिद्धांत को बदल सकता है. ईरानी अधिकारी की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब इजरायली पीएम नेतन्याहू ने एक अक्टूबर के बैलिस्टिक मिसाइलों के हमलों को लेकर ईरान को करारा जवाब देने की कसम खाई है.
ये भी पढ़ें- वो 10 पारसी जिन्होंने भारत को आगे बढ़ाने में निभाया खास रोल
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हुआ था इस्तेमाल
यह सच्चाई तो हम सब जानते हैं कि जो परमाणु सम्पन्न देश हैं, उनके पास हजारों की संख्या परमाणु हथियार, या आसान शब्दों में कहें तो एटम बम हैं. अब सवाल यह है कि ये परमाणु हथियार या एटम बम कितने दिनों तक रखे जा सकते हैं. क्या इनकी कोई एक्सपायरी डेट होती है? या ये सैकड़ों हजारों सालों तक प्रभावी रह सकते हैं. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर इनका भंडारण कितने दिनों के लिए किया जा सकता है? सबसे पहले परमाणु बम का इस्तेमाल द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हुआ था. इन हथियारों को काफी विनाशकारी माना जाता है क्योंकि एक ही बम लाखों लोगों को मारने और पूरे शहर को तबाह करने की क्षमता रखता है.
ये भी पढ़ें- दुश्मनी के बावजूद पाकिस्तान से क्या-क्या खरीदता है भारत, एक चीज की तो हर घर में है मांग
भारी मात्रा में ऊर्जा छोड़ते हैं ये हथियार
परमाणु बम एक प्रकार का विस्फोटक हथियार है जो परमाणु विखंडन या संलयन के माध्यम से परमाणु प्रतिक्रियाओं का उपयोग करता है. इस तरह के हथियार भारी मात्रा में ऊर्जा छोड़ते हैं और इसीलिए ये विनाश का कारण भी बनता है. परमाणु बम में युरेनियम या प्लूटोनियम के परमाणु विखंडन से ऊर्जा उत्पन्न होती है. इसके लिए परमाणु के केंद्रक में न्यूट्रॉन से चोट की जाती है जिससे बहुत बड़ी मात्रा में उर्जा उत्पन्न होती है. इसी प्रक्रिया को नाभिकीय विखंडन भी कहते हैं. ये हम सब जानते हैं कि परमाणु बम इतना खतरनाक होता है कि अगर कहीं गिरा दिया जाए तो दशकों तक जन-जीवन का निशान नहीं रहेगा और पेड़ पौधे भी उग नहीं पाएंगे. जैसा कि जापान के दो शहर हिरोशिमा और नागासाकी में हुआ जब अमेरिका ने परमाणु बम गिराए थे.
ये भी पढ़ें- Explainer: क्यों भारत से कनाडा भागते हैं लोग, पैसा, पावर और मौज… क्या है इस देश का जादू
कई सौ साल तक जीवन होता है इनका
विखंडनीय पदार्थ हीलियम के क्षरण से गड्ढे के नष्ट होने से पहले परमाणु हथियार लगभग 30 – 50 वर्ष तक चलते हैं. विस्फोटक आमतौर पर उच्च विकिरण वाले वातावरण में लगभग एक दशक तक चलते हैं, फिर वे नष्ट हो जाते हैं या अस्थिर हो जाते हैं. परमाणु बमों द्वारा उत्पादित अधिकांश रेडियोधर्मी समस्थानिकों का आधा जीवन लगभग 30 वर्ष होता है. परमाणु बम जितना आधुनिक होगा, उतना ही अधिक प्रभावी होगा, और उतना ही कम विकिरण वाले पदार्थ बिखरेगा. यानी उसकी उतनी ही ज्यादा उम्र होगी. किसी भी जटिल यांत्रिक प्रणाली की तरह, परमाणु हथियारों के घटक समय के साथ खराब हो जाते हैं, यहां तक कि भंडारण में रखे जाने पर भी.
ये भी पढ़ें- Explainer: सिंदूर कैसे बनता है? क्या सच में एक चुटकी खा या खिला देने से जान चली जाती है
अमेरिका क्या कर रहा पुराने हथियारों का
अंतरराष्ट्रीय संधि के अनुसार अमेरिका को 1,550 सक्रिय परमाणु हथियार रखने की अनुमति है. लेकिन उसके पास काफी पुराने परमाणु हथियार भी हैं. और अब सरकार उन सभी को आधुनिक बनाने की योजना बना रही है. यह परियोजना इतनी महत्वाकांक्षी है कि निगरानीकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि सरकार अपने लक्ष्यों को पूरा नहीं कर पाएगी. इस कार्यक्रम की अप्रसार समर्थकों और विशेषज्ञों ने भी आलोचना की है, जो कहते हैं कि मौजूदा शस्त्रागार, हालांकि पुराना है, लेकिन अमेरिकी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है. उनका कहना है कि इसे अपग्रेड करना भी महंगा होगा.
ये भी पढ़ें- Explainer: उमर अब्दुल्ला की पार्टी में कितने हिंदू विधायक? क्यों जोड़ना चाहते हैं निर्दलीयों को भी
हजारों साल है प्लूटोनियम की उम्र!
प्रत्येक परमाणु हथियार का मूल एक खोखला, ग्लोब के आकार का प्लूटोनियम गड्ढा होता है, जो परमाणु बम के जन्मस्थान, लॉस एलामोस, न्यू मेक्सिको में ऊर्जा विभाग की प्रयोगशाला में इंजीनियरों द्वारा बनाया गया है. वर्तमान में उपयोग में आने वाले कई गड्ढे 1970 और 80 के दशक के हैं. यह समस्याग्रस्त हो सकता है, क्योंकि प्लूटोनियम की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया के बारे में बहुत कुछ है जिसे वैज्ञानिक अभी भी नहीं समझ पाए हैं. प्लूटोनियम गड्ढे में प्रमुख रेडियोधर्मी परमाणु का आधा जीवन 24,000 वर्ष है, जो कि मौजूद रेडियोधर्मी परमाणुओं के लगभग आधे हिस्से को क्षय होने में लगने वाला समय है. इससे पता चलता है कि हथियार आने वाले वर्षों के लिए व्यवहार्य होने चाहिए. लेकिन प्लूटोनियम का क्षय अभी भी चिंता पैदा करने के लिए पर्याप्त है कि यह गड्ढे के विस्फोट को प्रभावित कर सकता है.
Tags: America News, Israel Iran War, Japan News, Nuclear weapon, Russia ukraine warFIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 13:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed