PHOTO: नेता करते रहे बकैती दिल्ली बन गई गैस चैंबर सांस के लिए तड़पी पब्लिक

Delhi Pollution: ठंड आते ही मानो दिल्ली की हवा चोक कर जाती है. चारों ओर सिर्फ धुंध छाया रहता है. हवा जहरीली हो जाती है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. सांस की बीमारियों में बढ़ोतरी होती है. मगर, नेताओं का क्या कहना हर साल की तरह इस साल भी बयानबाजी होगी- सफाई, पराली की समस्या और कचरा निपटारे पर बड़े-बड़े सपने दिखाए जाएंगे. अब जब प्रदूषण की समस्या बढ़ी तो कई तरह की प्लानिंग की जा रही हैं, समीतियां गठन हो रही हैं और इन क्षेत्रों में हवा में धूल कणों को कम करने के लिए 80 मोबाइल ‘एंटी-स्मॉग गन’ तैनात की गई हैं. अगर लोगों को वायु प्रदूषण से छूटकारा मिल जाए तो क्या कहना... (सभी फोटो पीटीआई ले लिए गए हैं.)

PHOTO: नेता करते रहे बकैती दिल्ली बन गई गैस चैंबर सांस के लिए तड़पी पब्लिक