कौन थे दिल्ली के दूसरे CM जिन्होंने कर दी थी शराबबंदीनेहरू के समझाने पर भी

Delhi Second CM Gurmukh Nihal Singh: दिल्ली के पहले मुख्यमंत्री चौधरी ब्रह्म प्रकाश को 12 फरवरी 1955 को इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद सरदार गुरमुख निहाल सिंह को दिल्ली के मुख्यमंत्री बनाया गया. उन्होंने 13 फरवरी 1955 को पदभार संभाला. वह 31 अक्टूबर, 1956 तक पद पर रहे. 

कौन थे दिल्ली के दूसरे CM जिन्होंने कर दी थी शराबबंदीनेहरू के समझाने पर भी